छत्तीसगढ़ के कमर्शियल टैक्स (एक्साइज) एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर कवासी लखमा ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। दरअसल, एक कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए अपने इलाके की सड़कों की तुलना दिग्गज अभिनेत्री व बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के गालों से कर डाली। बीजेपी ने कवासी लखमा के इस बयान की निंदा की है। साथ ही, मांग की है कि वह उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हेमा मालिनी से माफी मांगें।
लखमा ने दिया यह बयान: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा, ‘‘मैं नक्सल प्रभावित इलाके से ताल्लुक रखता हूं, लेकिन हमने हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़कें बनवाई हैं। वहीं, कुरुद एरिया में भ्रष्टाचार की वजह से गड्ढे वाली सड़कें बनी हैं।’’ बताया जा रहा है कि कवासी लखमा धमंतरी जिले के कुरुद डिवेलपमेंट ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया।
Hindi News Today, 13 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बीजेपी विधायक पर साधा निशाना: दरअसल, कुरुद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर हैं। ऐसे में कैबिनेट मंत्री ने कुरुद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक पर जमकर निशाना साधा और अपने इलाके की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से कर डाली।
बीजेपी ने किया पलटवार: इस मामले में बीजेपी ने पलटवार किया है। धमंतरी जिले के बीजेपी अध्यक्ष रामू रोहरा ने कहा, ‘‘लखमा का बयान कांग्रेस नेताओं की मानसिकता दर्शाता है। महिलाओं के प्रति की गई ऐसी टिप्पणी निंदनीय है।’’ रामू ने इस मामले में कवासी लखमा से माफी मांगने के लिए कहा है।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान: गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। सितंबर 2019 में वह छात्रों के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद थे। उस दौरान उनसे नेता बनने के बारे में पूछा गया था तो लखमा का जवाब था, ‘‘किसी एसपी या कलेक्टर का कॉलर पकड़ लो, बड़े नेता बन जाओगे।’’