पार्टी के स्थापना दिवस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री वृजमोहन अग्रवाल भी ‘भारत माता की जय’ नारे से जुड़े विवाद में कूद गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने भारत विरोधी नारे लगाए जाएंगे तो वे पूरी ताकत से इसका जवाब देंगे क्योंकि वे बीजेपी कार्यकर्ता हैं। अग्रवाल की गिनती राज्य के सबसे सीनियर बीजेपी नेताओं में होती है। कांग्रेस ने मंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे जानबूझकर सामाजिक सद्भावना को खत्म करना चाहते हैं।
रायपुर के एकात्मा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि यह दुख की बात है कि आजादी के 69 साल बाद भी देश में राष्ट्रविरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा, ”अरे, हमारे कार्यकर्ताओं के सामने अगर कोई राष्ट्रविरोधी नारा लगाएगा तो हमारे कार्यकर्ता को उसका जवाब पूरी ताकत के साथ देना चाहिए क्योंकि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। ये देश का दुर्भाग्य है। इस देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल का एक नेता उनको समर्थन के लिए पहुंच जाते हैं।” दरअसल, अग्रवाल अपरोक्ष तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जेएनयू जाने का जिक्र कर रहे थे।
इसके आगे अग्रवाल ने कहा, ”तो भारतीय जनता पार्टी के इस स्थापना दिवस के अवसर पर कि…जो राष्ट्रविरोधी नारे लगाएगा उनके जबड़े को उखाड़ने की ताकत हम रखते हैं। ये उनको बताने की आवश्यकता है कि भारत माता की जय, अगर हिंदुस्तान की धरती पर तुमने जन्म लिया है, हिंदुस्तान का तुम अन्न खा रहे हो, हिंदुस्तान का पानी पी रहे हो, तुम्हारे मरने के बाद भी अगर तुम्हें दो गज जमीन मिलेगी तो वो हिंदुस्तान की धरती पर ही मिलेगी इसलिए भारत माता की जय बोलना पड़ेगा। यह कुरान, बाइबल, रामायण या गीता में कहीं नहीं लिखा कि मातृभूमि को सम्मान नहीं देना है।”