छत्तीसगढ़ को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। 10 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है, उस बैठक में ही माना जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री के नाम पर भी मुहर लग जाएगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी बीजेपी जल्द ही अपने सीएम की घोषणा करने जा रही है, वहां सोमवार यानी कि 11 दिसंबर को विधायकों की बैठक बुलाई गई है।
मिलने वाला है दो राज्यों को नया सीएम
जानकारी के लिए बता दें कि OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, असम के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम के नाम का ऐलान किया गया है।
राजस्थान पर कुछ क्लियर नहीं
अब एमपी और छत्तीसगढ़ को लेकर तो ये बड़ी खबर आ गई है, लेकिन राजस्थान में पेंच फंसा हुआ है। वहां पर कई नामों को लेकर अटकलें चल रही हैं, लेकिन किसी पर भी मुहर लगती नहीं दिख रही। कभी वसुंधरा राजे का नाम आगे जाता है तो कभी दीया कुमारी ट्रेंड करने लग जाती हैं। फिर खबर आती है कि महंत बालकनाथ को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। लेकिन ये सभी वो अटकलें हैं जिन पर बीजेपी ने मुहर नहीं लगाई है और असल में मोदी-शाह के मन में क्या चल रहा है, ये किसी को नहीं पता।
हिंदी पट्टी राज्यों में क्या रहे नतीजे?
नतीजों की बात करें तो इस बार तो बीजेपी ने कमाल करते हुए तीनों ही हिंदी पट्टी राज्यों में जीत दर्ज की थी। एक तरफ राजस्थान में रिवाज ने खुद को दोहराया तो वहीं एमपी में बीजेपी ने प्रंचड जनादेश हासिल किया। इसी तरह छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने वहां भी कांग्रेस को करारी मात दी।