प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल का उद्घाटन किया जहां से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें भरी जायेंगी।
मोदी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया जिससे पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में आार्थिक और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
देश के उत्तरी हिस्से के लिए विकास के वाहक के रूप में देखी जा रही 939 करोड़ रूपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का परिचालन और रखरखाव चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड करेगी जो भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकारण :एएआई: और पंजाब एवं हरियाणा सरकार के बीच संयुक्त उद्यम है।
इस परियोजना में एएआई की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि पंजाब एवं हरियाणा की 24.5 और 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक कप्तान सिंह सोलंकी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी अशोक गजपति राजू, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं अन्य लोग मौजूद थे।
