Chandigarh Nightclub Blast: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में एक नाइट क्लब के पास मंगलवार तड़के दो धमाके हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह क्लब मशहूर रैपर बादशाह का है। विस्फोट से नाइट क्लब के सामने वाले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
डे’ओरा एलेहाउस एंड किचन रेस्टोरेंट के कर्मचारी पूरन ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हम जोरदार धमाका सुनकर बाहर आए। दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे, जिसके बाद हमने पुलिस में शिकायत की। जब धमाका हुआ, तब रेस्टोरेंट के अंदर 7-8 कर्मचारी थे। कोई घायल नहीं हुआ। सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। घटना सुबह करीब 3:15 बजे हुई , जब रेस्टोरेंट बंद था।
डीएसपी ने मामले पर क्या कहा
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ व्यक्तिगत समस्या है। हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां पर शीशे टूटे हुए हैं। फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते। फोरेंसिक टीम आ गई है। हमें करीब 3:25 बजे कॉल आया। हमने अभी एफआईआर दर्ज की है। हमने अभी जांच शुरू की है।
ये भी पढ़ें: बिश्नोई गैंग का कुख्यात सदस्य सुक्खा हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार
शुरुआती जांच के मुताबिक यह जबरन वसूली के जुड़ा हुआ मामला भी हो सकता है। इस क्षेत्र के कई क्लब मालिकों को पहले भी गैंगस्टर द्वारा संचालित जबरन वसूली योजनाओं का निशाना बनाया जा चुका है। कई क्लब मालिकों ने धमकियां मिलने की बात कही है और कुछ को जबरन वसूली के लिए मजबूर किया गया है। इससे पहले सितंबर के महीने में चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के पॉश इलाके में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के आवास पर विस्फोट हुआ था।
ग्रेनेड हमला 11 सितंबर को शाम करीब 5.30 बजे हुआ था और विस्फोट के असर से खिड़कियां और फूलों के गमले टूट गए थे। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ जॉइंट ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने दावा किया कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस समर्थित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने ऑपरेशन की साजिश रची थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…