चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होने जा रहे हैं। जेएमएम ने बड़ा फैसला लेते हुए चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है। चंपई झारखंड के टाइगर के रूप में लोकप्रिय हैं। वे राज्य के एक काफी सीनियर नेता माने जाते हैं, लेकिन वे हेमंत सोरेन के परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि चंपई झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं, वे 2005 से लगातार सरायकेला से चुनाव जीतते आ रहे हैं। वर्तमान सरकार में उनके पास परिवहन के साथ अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग जैसे अहम विभाग मौजूद हैं। लेकिन अब जब राज्य में सियासी संकट पैदा हो गया है, ऐसे में चंपई को ये बड़ा पद दे दिया गया है। अब वे झारखंड के सीएम के रूप में काम करने जा रहे हैं। अभी ये साफ नहीं कि उनका शपथ ग्रहण समारोह कब होगा।

अब झारखंड में इस समय सियासी हलचल तेज है। काफी सियासी ड्रामे के बाद हेमंत सोरेन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। यहां ये समझना जरूरी है कि ईडी के पास हेमंत के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत हैं। बयानों से लेकर कई ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं जिस वजह से जमीन घोटाले में सोरेन बुरा फंस चुके हैं। कल ईडी उन्हें अदालत में पेश भी करने जा रही है जहां से उनकी कस्टडी ली जाएगी।

दूसरी तरफ से हेमंत सोरेन की तरफ से गिरफ्तारी के बाद एक ट्वीट भी किया गया है। उस ट्वीट में सोरेन ने लिखा है कि यह एक विराम है जीवन महासंग्राम है हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं लघुता न अब मेरी छुओ तुम हो महान, बने रहो अपने लोगों के हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं हार मानूंगा नहीं… जय झारखण्ड!