चंपई सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अब जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन ही फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। खुद चंपई सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने सीएम पद छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि विधायक दल की बैठक में चंपई फिर हेमंत सोरेन को नेता चुना गया और अब वे सीएम बनने जा रहे हैं।

चंपई कैसे बने थे सीएम?

पहले ऐसी खबरें जरूर आ रही थीं कि चंपई सोरेन इस तरह से सीएम पद छिनने से नाराज थे, लेकिन अब मीडिया के सामने उन्होंने हेमंत के नाम का ऐलान कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल जनवरी में ही चंपई सोरेन की ताजपोशी हुई थी, जब हेमंत को जमीन घोटाले में जेल जाना पड़ा तो उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली। लेकिन अब क्योंकि हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है, ऐसे में फिर सीएम पद भी उनके पास ही चला गया है।

हेमंत की वापसी क्यों?

बताया जा रहा है कि सात जुलाई को हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं। अभी के लिए तो उनके सामने कोई चुनौती नहीं है क्योंकि सभी विधायकों का समर्थन उन्हें प्राप्त है। वैसे इस बार क्योंकि आदिवासी बहुच पांचों सीटों पर भी जेएमम की जीत दर्ज हुई, ऐसे में अब इमोशनल कार्ड खेलकर स्थिति को और ज्यादा अपने पक्ष में करने की कवायद हो सकती है। यह भी एक कारण है कि क्यों फिर हेमंत सोरेन की ही वापसी हो रही है।

किस केस में फंसे हेमंत?

वैसे जिस मामले में हेमंत सोरेन को जमानत मिली है, वो जमीन से जुड़ा हुआ है। कोर्ट ने कोई क्लीन चिट देने का काम नहीं किया है, बस सबूतों के आभाव में अभी बेल दी गई है। उन पर आरोप है कि फर्जी नाम-पता के जरिए सेना की जमीन को खरीदा गया था। बताया गया कि 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री हुई थी। इस मामले में सबसे पहले ईडी द्वारा ही इसीआइआर दर्ज की गई थी और जांच शुरू हुई।