Hackers Demand Payment From Sam Pitroda: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में उनके लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है। हैकर्स ने उन्हें धमकियां दी हैं और क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर का भुगतान करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने वॉर्निंग दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो मेरे नेटवर्क में लोगों से संपर्क करके मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश करेंगे और फर्जी सूचना फैलाने का काम करेंगे।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को भेजे एक ईमेल में पित्रोदा ने कहा, ‘मैं आपके ध्यान में एक गंभीर मामला लाना चाहता हूं कि पिछले कुछ हफ्तों में मेरे लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है और गंभीर रूप से समझौता किया गया है।’ हैकर्स ने धमकी दी है कि अगर वह क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर का भुगतान नहीं करते हैं तो वे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाएंगे।
किसी भी अज्ञात नंबर और लिंक पर क्लिक ना करें- सैम पित्रोदा
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपने ईमेल में आगे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह दी और मैलवेयर के बारे में चेतावनी दी जो डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है। सैम पित्रोदा ने कहा, ‘अगर आपको किसी अज्ञात ईमेल-मोबाइल नंबर से मेरे बारे में कोई ईमेल या मैसेज मिलता है तो मैं आग्रह करता हूं कि उन्हें न खोलें, मेरे लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी अटैचमेंट डाउनलोड न करें बस इसे हटा दें। इसमें मैलवेयर हो सकता है जो आपके अपने डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।’
‘राजीव गांधी से भी ज्यादा समझदार हैं राहुल…’, सैम पित्रोदा बोले- उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण
सैम पित्रोदा ने मांगी माफी
सैम पित्रोदा ने कहा कि मैं अभी ट्रैवलिंग कर रहा हूं। लेकिन शिकागो लौटने पर इस पर तत्काल एक्शन लूंगा। उन्होंने कहा कि मैं पुराने हार्डवेयर को बदलूंगा, सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करूंगा और अपनी डिजिटल प्रजेंस के लिए मजबूत उपाय करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस स्थिति की वजह से होने वाली किसी भी असुविधा या चिंता के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं।
कौन हैं सैम पित्रोदा?
अब सैम पित्रोदा की बात करें तो उनका पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है। वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उनको ही भारत में सूचना क्रांति का जनक माना जाता है। साथ ही वह यूपीए सरकार में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र के लिए पीएम के सलाहकार भी रह चुके हैं। सैम पित्रोदा एक कारोबारी भी हैं। वह अमेरिका में कई कंपनियों का संचालन करते हैं। विवादित बयानों की झड़ी लगाने वाले सैम पित्रोदा को कांग्रेस ने फिर दिया अहम पद पढ़ें पूरी खबर…