मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि भाजपा वाली केंद्र सरकार की घोर तानाशाही प्रवृत्ति के कारण सब कुछ अब कंट्रोल में है। उन्होंने बीजेपी सरकार को टारगेट करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर एक ट्विट किया और लिखा कि क्या वे भोजन भी अपनी मर्जी से कर सकते हैं या नहीं? लिहाजा बीजेपी अपनी घोर तानाशाही प्रवृत्ति से सबकुछ नियंत्रित करना चाहती हैं। वह उन रिपोर्टों का जिक्र कर रहे थे कि गृह मंत्रालय ने उन्हें लिखे एक पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री के पास निलंबन आदेश स्वयं जारी करने के अधिकार नहीं है।

बता दें कि मुख्यमंत्री  केजरीवाल ने अपने प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को हाल में निलंबित करने का आदेश जारी किया था। कुमार को CBI ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। सरकार के नियमानुसार 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस की हिरासत में रहने वाला IAS अधिकारी स्वतः ही निलंबित माना जाता है।

केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा देने की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के ‘‘तानाशाही वाले रवैए के कारण ईमानदार लोग पार्टी के भीतर घुटन महसूस कर रहे हैं।