केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी विजय और उनके पर्सनल असिस्टेंट की मौत हो गयी है। पुलिस  के अनुसार श्रीपद नाईक की कार उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला तालुका में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। श्रीपद नाइक अपनी कार से यल्लापुर से गोकरना की तरफ जा रहे थे। गोकरना जाने के क्रम में ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रीपद नाईक को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उन्हें आगे के इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। केंद्रीय मंत्री कर्नाटक में धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री को फोन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को श्रीपद नाईक के लिए उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है ताकि उनका समुचित ईलाज किया जा सके। वहीँ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रमोद सावंत से बात की है और कहा है कि अगर जरुरत पड़े तो उनको तुरंत ही हवाई मार्ग से दिल्ली भेजा जाये। ताजा जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी अस्पताल पहुँच गए हैं।