भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के लिए शुक्रवार को उस वक्त शर्मिंदगी वाली स्थिति पैदा हो गई जब उन्होंने गुड फ्राइडे के मौके पर ‘बधाई’ दे दी, जबकि इस दिन प्रभु यीशू को सूली पर चढ़ाए जाने के लिए याद किया जाता है। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन के बधाई वाले ट्वीट के लिए आलोचना हुई और बाद में उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए।
शर्मा ने ट्वीट किया था, ‘आपकी भलाई और समृद्धि की कामना करता हूं। हैपी गुड फ्राइडे।’ दूसरी तरफ हुसैन ने कहा, ‘गुड फ्राइडे के अवसर पर आप सभी को सहर्ष बधाई।’
— Smriti Kak (@smritikak) March 25, 2016
All the ministers graduated from Modi University will wish everyone a happy good friday…
— Slavi (@nxsaif) March 25, 2016
ईसाइयों के इस श्रद्धा एवं शोक पर्व पर मिली इन बधाइयों के चलते दोनों नेताओं की ट्विटर पर आलोचना शुरू हो गई। शर्मा ने बाद में अपनी भूल सुधारते हुए भगवान ईसा मसीह के बलिदान के मौके पर उनकी शिक्षाओं के अनुसरण की बात की।
@ShahnawazBJP Mr Husain today is the day Christ was crucified. It is a day of sadness. Your greetings are in very bad taste.
— Vikram Batra (@vjsbatra) March 25, 2016
वहीं दूसरी ओर ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील ने अपनी बिक्री बढ़ाने को ‘गुड फ्राइडे’ का इस्तेमाल करने के लिए अपने ग्राहकों से माफी मांगी है। कंपनी के इस कदम से एक विशेष वर्ग के लोग नाराज थे। स्नैपडील ने बयाज जारी कर कहा, ‘हमें इस्तेमाल की गई ‘टैगलाइन’ पर खेद है। यह हमारी गलती थी। हम उन लोगों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं हमने अनजाने में आहत कीं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आगे ऐसा दोबारा न होने पाए।’
इस सप्ताह चार दिन की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए स्नैपडील ने प्रचार के लिए जो ई-मेल भेजे उनमें लिखा था, ‘इट्स रियली रियली गुड फ्राइडे-फ्लैट 40 पर्सेंट आफ।’ एक वर्ग के लोगों ने इसका विरोध किया था, क्योंकि गुड फ्राइडे समारोह मनाने का दिन नहीं होता। ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिन्त्रा ने भी इस दिन 50 से 80 प्रतिशत की भारी छूट की पेशकश की थी। हालांकि, कई बार प्रयास के बावजूद मिन्त्रा के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया।