CCD: सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के दो दिन लापता होने के बाद उनका शव नेत्रावती नदी में पाया गया। कहा जा रहा है कि विषम परिस्थितियों के चलते उन्होंने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। कथित तौर पर उनके द्वारा लिखे गए खत में कहा गया है कि वह कंपनी का कारोबार बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रयास कर रहे थे। लेकिन वह विफल रहे। उनकी मौत के बाद एक दिलचस्प बात निकलकर सामने आई है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट (2015-16 और 2017-18) के अनुसार कॉफी डे एंटरप्राइजेज के चेयरमैन एवं मैनेजजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ और उनकी पत्नी मालविका हेगड़े ने कंपनी से कोई सैलरी नहीं ली।

इसके अलावा कई और गैर कार्यकारी निदेशकों ने भी कंपनी से अपना मेहनताना नहीं लिया। केकेआर इंडिया के CEO संजय ओमप्रकाश ने भी कंपनी से सैलरी नहीं ली थी। गौरतलब है कि केकेआर मॉरीशस पीई इन्वेस्टमेंट कॉफी डे एंटरप्राइजेज में दूसरा सबसे बड़ा विदेशी कॉर्पोरेट निवेशक है।

3 साल मुनाफे में रही कंपनी: सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ सोमवार को अचानक गायब हो गए थे। जिसके बाद उनका शव नेत्रावती में मिला। कथित तौर पर उनके नाम से एक खत मिला था जिसमें लिखा गया था कि वह पूरे प्रयास के बाद भी कंपनी के लिए सही मुनाफे का खाका तैयार नहीं कर पाए। खत में यह भी लिखा था कि उन पर कर्जदाताओं का ‘भारी दबाव’ था।  हालांकि खत में मिले हस्ताक्षर साल 2018 में जारी कंपनी वार्षिक रिपोर्ट से अलग है। और कंपनी के घाटे के दावे के  विपरीत कंपनी बीते तीन साल मुनाफे में रही। सीएमआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2014 और 2016 में 395 करोड़ के घाटे के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2017,18,19 में कंपनी मुनाफे में रही।

टैक्स के बाद कंपनी का प्रॉफिट इन तीन वर्षों में 185 करोड़ का रहा। वित्त वर्ष 18 में टैक्स के बाद मुनाफा(PAT) 509 प्रतिशत सालाना की दर से लगभग 49 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में (PAT) 35 करोड़ रुपये के करीब रहा। दिसंबर 2018 के अंत में (PAT) तीन गुना 73.51 करोड़ रुपये पर पहुंचने से पहले अगले दो तिमाहियों में 21-24 करोड़ रुपये के स्तर तक गिर गया था। वहीं, Q4FY19 में, यह वापस नीचे 28.83 करोड़ जा पहुंचा। यही नहीं, कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2019) में कंपनी ने 4,264 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। वीजी सिद्धार्थ के निधन के बाद जांच एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं।