प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति :एसीसी: ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड :सीबीएसई: के प्रमुख पद के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पसंद के उम्मीदवार के नाम को निरस्त कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह के नाम को उस समय आगे बढ़ाया था जब स्मृति ईरानी एचआरडी मंत्री थी । लेकिन एसीसी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ एसीसी ने सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह को सीबीएसई का अध्यक्ष बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। यह भी निर्णय किया गया है कि इस पद को केंद्रीय कर्मचारी योजना के तहत भरा जायेगा । ’’ अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से आज इस आशय का पत्र प्राप्त हुआ है।

