केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। ख़बर है कि यदि आज रिजल्ट जारी नहीं हुए तो परीक्षार्थियों को एक से दो दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है।
बुधवार को सुबह से ही छात्र सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के परिणाम के आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन ख़बर लिखे जाने तक रिजल्ट घोषित नहीं हुआ जिसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी।
ग़ौरतलब है कि दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 13,73,853 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 8,17,941 छात्र और 5,55,912 छात्राओं ने परीक्षा दी थीं।
PHOTOS: CBSE 12th Board Result 2015: 27 मई को आएगा परिणाम!
परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर लॉग ऑन कर परीक्षा का परिणाम (रिजल्ट घोषित होने के बाद) देख सकते हैं।