CBI में अंतर्कलह जारी है। यह कलह विशेष निदेशक राकेश अस्थाना और CBI प्रमुख आलोक वर्मा के बीच चल रही है। राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस हैं। सीबीआई में नंबर 2 की पॉजीशन रखने वाले राकेश अस्थाना की बेटी की शादी 2016 में हुई थी। सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर की बेटी की शादी गुजरात के बडोदरा में हुई थी। बेटी की शादी के बारे में सीबीआई ने दर्जनों लोगों से पूछताछ की गई है। इसके बाद 4 होटलों ने ब्यौरा दिया है। इन होटलों के ब्यौरा और सीबीआई द्वारा दिखाए गए डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि कई होटल्स अस्थाना परिवार को कॉम्प्लीमेंट्री बेसिस पर मिले हुए थे। इसके अलावा वेन्यू में मौजूद कैटरिंग और दूसरी सर्विसेज के लिए चेक और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया गया था। इस केस की इनवेस्टिगेशन एडिशनल डायरेक्टर ऐके शर्मा के नेतृत्व में की जा रही है। जिन होटल्स के नाम सामने आए हैं उनमें लक्ष्मी विलास पैलेस, होटल एक्सप्रेस टावर्स, सनसिटी क्लब एंड रिसॉर्ट्स और सूर्या पैलेस होटल शामिल हैं।
जांच अस्थाना को चेतन संदेसरा से भी कनेक्ट करती है। चेतन करीब 5,000 करोड़ रुपए के लोन का डिफॉल्टर है। इस केस की जांच सीबीआई ने की। शादी के समय संदेसरा को CBI से की तरफ से कोई परेशानी नहीं हुई। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, अस्थाना की बेटी का संगीत कार्यक्रम वडोदरा में चेतन संदेसरा के फार्म हाउस में हुआ था। वहीं सीबीआई के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस इवेंट के लिए कैटरिंग होटल एक्सप्रेस टावर ने दी थी। इसके लिए होटल ने कोई चार्ज नहीं लिया था। होटल द्वारा दिए गए डॉक्यूमेट्स के मुताबिक होटल ने इस इवेंट के लिए केवल खाना दिया था। बाकी कोई और सर्विस नहीं दी थी। प्रोगाम कॉम्प्लीमेट्री बेसिस पर था तो संगीत प्रोग्राम के लिए कोई चार्ज नहीं किया गया।
अस्थाना के करीबी के मुताबिक होटल के केवल कुछ सर्विस स्टाफ लिए गए थे। कैटरिंग मनीष ठक्कर की थी। ठक्कर को पूरा पेमेंट चेक में किया गया था। सीबीआई के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक शादी की सजावट समेत कई सर्विस के लिए ठक्कर को 9.55 लाख और 8 लाख रुपए की दो पेमेंट की गईं थीं। सीबीआई डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक शादी 25 नवंबर को सनकेन गार्डन, द लक्ष्मी विलास पैलेस (गायकवाड़ राजघराने से जुड़ा महल) में हुई थी। लक्ष्मी विलास पैलेस ने कहा है कि उसने होटल को अस्थाना परिवार को कंप्लीमेंट्री पर दिया था।
इसने आगे आरोप लगाया कि शादी के लिए खानपान वडोदरा के सबसे पुराने पांच सितारा होटल द ग्रैंड मर्क्योर सूर्य पैलेस द्वारा संभाला गया था, लेकिन इसके लिए कोई पेमेंट के दस्तावेज नहीं मिले। सूत्रों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्थाना की पत्नी ने शादी में आने वाले करीब 1,200 मेहमानों के लिए “10 लाख रुपये से ज्यादा” का बिल चुना था। सीबीआई ने इससे जुड़ी रिसीप्ट और इनवॉइस सबूत के तौर पर इकट्ठा कर ली हैं। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि समारोह के दौरान अस्थाना परिवार द्वारा बीएमडब्ल्यू कार और होंडा सीआरवी का इस्तेमाल किया गया था। यह कार चेतन के परिवहन प्रभारी संदीप बरोट ने उपलब्ध कराए थे।

