सीबीआई में चल रहे घूसकांड के मुद्दे पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है और दोनों अधिकारियों से कामकाज वापस ले लिया गया है। संयुक्त निदेशक एम.नागेश्वर राव को फिलहाल अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया है। नागेश्वर राव के नेतृत्व में आज सीबीआई मुख्यालय में छापेमारी भी की गई और आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के 10वें और 11वें तल पर स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया है। निदेशक और विशेष निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद ही सीबीआई में कई अन्य अधिकारियों को भी या तो हटा दिया गया है या फिर उनका ट्रांसफर कर दिया गया है।

बता दें कि इस पूरे हंगामे की शुरुआत तब हुई, जब राकेश अस्थाना के खिलाफ 3 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। यह एफआईआर एक बिजनेसमैन सतीश बाबू ने दर्ज करायी थी। वहीं राकेश अस्थाना ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर 2 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

Live Blog

14:41 (IST)24 Oct 2018
राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

सीबीआई मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "कल रात 'चौकीदार' ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई राफेल पर सवाल उठा रही थी।"

14:37 (IST)24 Oct 2018
नागेश्वर राव सुपरवाइज करेंगे कई अहम और संवेदनशील मामलों की जांच

विजय माल्या मामले और अगुस्टा वेस्टलैंड मामले की जांच अब सीबीआई के नए अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव द्वारा निजी तौर पर सुपरवाइज की जाएगी।

13:27 (IST)24 Oct 2018
कांग्रेस का पलटवार, कहा- सीवीसी के पास किसी को हटाने और नियुक्त करने का अधिकार नहीं!

भाजपा की सीबीआई मसले पर सफाई के बाद अब कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा को घेरा है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि भाजपा द्वारा कानून की गलत व्याख्या की गई है और सीवीसी (केन्द्रीय सतर्कता आयोग) के पास किसी को पद से हटाने और नियुक्त करने का अधिकार नहीं है। 

12:55 (IST)24 Oct 2018
भाजपा सांसद ने आलोक वर्मा को बताया ईमानदार

भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने आलोक वर्मा का बचाव करते हुए उन्हें ईमानदार बताया है। बता दें कि आलोक वर्मा पर राकेश अस्थाना ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है। 

12:43 (IST)24 Oct 2018
स्थिति विचित्र और दुर्भाग्यपूर्ण

अरुण जेटली ने सीबीआई के 2 शीर्ष अफसरों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि स्थिति विचित्र और दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की कोशिश है कि देश की शीर्ष जांच एजेंसी की विश्वसनीयता बनी रहे। 

12:41 (IST)24 Oct 2018
सरकार ने विपक्ष के आरोपों को बकवास करार दिया

अरुण जेटली ने सरकार का पक्ष रखते हुए विपक्षी पार्टियों के आरोपों को बकवास करार दिया। बता दें कि विपक्ष ने राफेल डील की जांच का मुद्दा उठाते हुए आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने पर सवाल उठाए थे। 

12:39 (IST)24 Oct 2018
'एसआईटी का होगा गठन'

अरुण जेटली ने कहा कि जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया जाएगा, जिसकी निगरानी सीवीसी करेगी। अरुण जेटली ने कहा कि जांच पूरी होने तक दोनों अधिकारी छुट्टी पर ही रहेंगे। 

12:38 (IST)24 Oct 2018
अरुण जेटली ने रखा सरकार का पक्ष और कहा कि - 'इस मामले में सरकार नहीं कर सकती जांच'

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई घूसकांड पर सरकार का पक्ष रखा है। अरुण जेटली ने साफ किया कि सरकार इस मामले की जांच नहीं कर सकती क्योंकि इसका अधिकार उसके पास नहीं है। सीबीआई के मसलों पर जांच का अधिकार सीवीसी (केन्द्रीय सतर्कता आयोग) के पास है।

12:32 (IST)24 Oct 2018
राकेश अस्थाना मामले की जांच कर रहे एके बस्सी का ट्रांसफर कर पोर्ट ब्लेयर भेजा गया

सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ लगे रिश्वत के आरोपों की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी एके बस्सी का ट्रांसफर कर दिया गया है। ऐसी खबरें हैं कि एके बस्सी का ट्रांसफर पोर्ट ब्लेयर किया गया है।

12:29 (IST)24 Oct 2018
कई बड़े मामलों की जांच प्रभावित होने की आशंका!

बता दें कि छुट्टी पर भेजे गए विशेष डायरेक्टर राकेश अस्थाना विजय माल्या के प्रत्यर्पण संबंधी मामले की जांच कर रहे थे। वहीं आलोक वर्मा राफेल डील की जांच करने वाले थे। ऐसे में अब इन दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेजे जाने से इन बड़े मामलों की जांच कुछ समय के लिए प्रभावित हो सकती है!

12:26 (IST)24 Oct 2018
तेजस्वी यादव ने सीबीआई में चल रहे हंगामे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है।

12:16 (IST)24 Oct 2018
नई जांच टीम में ये अधिकारी होंगे शामिल

सीबीआई डीआईज तरुण गाबा, एसपी सतीश डागर और ज्वाइंट डायरेक्टर वी. मुरुगेसन की टीम राकेश अस्थाना घूसकांड की जांच करेगी। बता दें कि राकेश अस्थाना के खिलाफ मोईन कुरैशी केस में 3 करोड़ रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। 

12:13 (IST)24 Oct 2018
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई

सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आलोक वर्मा की याचिका स्वीकार कर ली है और अब सुप्रीम कोर्ट इस पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

12:09 (IST)24 Oct 2018
प्रशांत भूषण का आरोप, नागेश्वर राव के खिलाफ भी हुई हैं कई गंभीर शिकायतें

प्रशांत भूषण ने यह भी बताया कि सीबीआई के अंतरिम निदेशक चुने गए नागेश्वर राव के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के मामले में कई गंभीर शिकायतें हुई हैं। सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा ने कुछ महीने पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की थी।

12:06 (IST)24 Oct 2018
आलोक वर्मा ने सरकार से राफेल डील से जुड़ी कुछ फाइलें मांगी थीं!

प्रशांत भूषण ने बताया कि राफेल डील की जांच के लिए वह, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी सीबीआई डायरेक्टर से मिले थे और उनसे राफेल डील की उचित जांच की मांग की थी। आलोक वर्मा ने राफेल डील से जुड़ी कुछ फाइलें भी सरकार से मांगी थीं! प्रशांत भूषण का कहना है कि वह इस संबंध में शुक्रवार को एक याचिका दाखिल करेंगे।

12:03 (IST)24 Oct 2018
प्रशांत भूषण ने राफेल डील जांच से जोड़े तार!

प्रशांत भूषण ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के तार राफेल डील की जांच से जोड़ दिए हैं। प्रशांत भूषण ने आशंका जतायी है कि राफेल डील की जांच को प्रभावित करने के लिए आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा गया है।

11:58 (IST)24 Oct 2018
आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में वकील प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सरकार द्वारा सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। प्रशांत भूषण का कहना है कि आलोक वर्मा की सीबीआई निदेशक के पद पर नियुक्ति 2 साल के लिए संरक्षित होती है। यह नियुक्ति पीएम, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और विपक्षी दल के नेता की कोलेजियम मिलकर करती है।

11:49 (IST)24 Oct 2018
सीबीआई के करीब एक दर्जन अधिकारियों का ट्रांसफर

राकेश अस्थाना पर लगे रिश्वत के आरोपों की जांच कर रही पूरी टीम का ट्रांसफर कर दिया गया है और एक नई टीम को इस जांच का जिम्मा सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि करीब 1 दर्जन सीबीआई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है।

11:46 (IST)24 Oct 2018
आलोक वर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। बता दें कि सरकार ने आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को अचानक छुट्टी पर भेजकर उनसे सारा कामकाज वापस ले लिया है।

11:44 (IST)24 Oct 2018
कौन हैं सीबीआई के नए अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव?

सीबीआई के नए अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किए गए नागेश्वर राव 1986 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। अंतरिम डायरेक्टर बनाए जाने से पहले वह सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात रहे हैं। केमेस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट नागेश्वर राव ने आईपीएस बनने से पहले मद्रास यूनिवर्सिटी में रिसर्च भी किया था। नागेश्वर राव की पहचान एक सख्त पुलिसकर्मी और अच्छे प्रशासक की रही है।