जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के खिलाफ कोल ब्लॉक आवंटन केस मामले में च्ल् चल रही प्रारम्भिक जांच सीबीआई ने बंद कर दी है। इस मामले में पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी पूछताछ की गई थी। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई और चीफ विजिलेंस कमिश्नर ऑफिस ने जांच बंद किए जाने के बारे में सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है।
आपको बता दें कि यह मामला 28 फरवरी 2009 को आदर्श आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले रामचंदी प्रोमोशनल कोल ब्लॉक को पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के स्वामित्व वाली जेएसपीएल को आवंटन किया गया था। यह आवंटन इसलिए जांच के घेरे में आया था, क्योंकि उस वक्त राधिकापुर के पश्चिम में स्थित सिर्फ एक ही कोल ब्लॉक के लिए आवेदन मांगा गया था और बाद में प्रमोश्नल ब्लॉक को भी इसमें जोड़ दिया गया था।
प्रारम्भिक जांच से पता चला था कि इस अतिरिक्त कोल ब्लॉक को तत्कालीन प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी टीकेए नैय्यर ने मंजूरी की थी। यह निर्णय जब लिया गया था, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चेकअप के लिए एम्स में भर्ती थे। सूत्रों ने कहा कि जांच के दौरान मनमोहन सिंह ने सीबीआई के सामने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा था कि कोल ब्लॉक आवंटित करने का निर्णय बिल्कुल सही था।