Murder Case of Narendra Dabholkar: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नरेन्द्र दाभोलकर हत्याकांड के कुछ आरोपियों का बचाव कर रहे वकील को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। सीबीआई के अधिकारी ने कहा कि वकील संजीव पुनालेकर और सनातन संस्था के सदस्य विक्रम भावे को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है और उन्हें रविवार को पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पुनालेकर दाभोलकर पर हमला करने वालों में से एक है। गौरतलब है कि दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे के ओंकारेश्वर पुल पर सुबह को टहलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

नरेंद्र अच्युत दाभोलकर: दाभोलकर पेशे से एक डॉक्टर थे जो समाज को अंधविश्वास से बाहर लाने और उन्हें जागृत करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने कार्य को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 1989 में महाराष्ट्र निर्मूलन समिति भी बनाई थी। अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने की वजह से कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी। 20 अगस्त 2013 की सबुह जब वे सैर पर निकले तभी गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

पिछले साल अगस्त महीने में ऐसी खबर आयी थी कि सीबीआई ने नरेंद्र दाभोलकर और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बीच की कड़ी जोड़ ली थी। दोनों ही मामलों में कथित तौर पर सनातन संस्था सहित दक्षिणपंथी संगठनों की भूमिक मानी जा रही है। आज जिस पुनालेकर को गिरफ्तार किया गया है, वे संताना संस्था के सलाहकार रहे हैं। टीवी डिबेट में दक्षिणपंथी समूह और उसकी विचारधाराओं का समर्थन करते हैं। उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट के आरोपियों की भी पैरवी की थी। (भाषा इनपुट के साथ)