उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के बीच जातीय ऊंच-नीच का मामला सामने आया है। खबर है कि इस विद्यालय में पढ़ रहे ऊंची जाति के कुछ छात्र मिड डे मील का भोजन लेने के लिए अपने घर से बर्तन लाते थे और उन छात्रों से अलग बैठकर भोजन खाते थे जो एससी-एसटी या दलित समुदाय से आते थे।

मामले में स्कूल के एक छात्र ने बताया, ”कोई भी स्कूलों में मौजूद प्लेटों में भोजन कर सकता है, इसलिए हम घर से अपनी अलग प्लेटें लाते हैं।’ रामपुर प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य पी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय द्वारा कई बार कहने के बाद भी छात्र ऐसा कर रहे हैं।

पी गुप्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम छात्रों से कहते हैं कि वो साथ-साथ बैठें और साथ में खाएं। मगर जैसे ही हम जाते हैं वो अलग स्थान पर जाकर बैठ जाते हैं।’

प्राचार्य के मुताबिक, ‘हो सकता है कि छात्रों ने यह सब घर से सीखा हो। हमने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की कि सब समान है मगर ऊंची जाति के छात्र निचली जाति के छात्रों से दूर रहने की कशिश करते हैं।’