25 अप्रैल को दोपहर करीब 3.45 बजे द इंडियन एक्‍सप्रेस ने वर्तमान में एडिशनल सेक्रेट्री (विदेशी) प्रसाद को फोन किया था। उनसे पूछा गया था कि सरकार ने चीनी मूल के डोलकुल इसा को वीजा देने से क्‍यों मना कर दिया। बातचीत को स्‍पष्‍ट रूप से लिखने के लिए यह कॉल रिकॉर्ड की गई थी। बातचीत के दौरान, प्रसाद ने द इंडियन एक्‍सप्रेस का फोन होल्‍ड पर रखा और दूसरे फोन पर इशरत जहां एनकाउंटर केस के गायब डॉक्‍युमेंट्स की जांच पर बात कर रहे थे। यह बातचीत भी द इंडियन एक्‍सप्रेस ने रिकॉर्ड की। वह जो भी बोल रहे थे, उससे यह साफ था कि वह किसी अधिकारी से बात कर रहे हैं जिसे अगले दिन अपना बयान देना था।

READ ALSO: इशरत जहां एनकाउंटर: गायब पेपर्स की जांच करने वाले अफसर ने गवाह को दी थी पूछताछ की ट्रेनिंग

READ ALSO: यहां पढ़ें, दोनों अधिकारियों के बीच फोन पर क्‍या बात हुई

बाद में, द इंडियन एक्‍सप्रेस ने पुष्टि की कि प्रसाद ने वाणिज्‍य मंत्रालय के अशोक कुमार, ज्‍वाइंट सेक्रेट्री (संसद, हिन्‍दी विभाग और कोर्ट केसेज की मॉनि‍टरिंग के नोडल अफसर) से बात की थी।

Ishrat Jahan, Ishrat jahan fake encounter, Ishrat jahan encounter, Ishrat Jahan fake encounter inquiry, Ishrat Jehan fake encounter panel
इशरत जहां व तीन अन्‍य की 15 जून, 2004 को हत्‍या कर दी गई थी।