संसद परिसर में भाजपा सांसद अचानक इस कदर एक मंत्री के ऊपर नाराज हो गए कि अन्य सांसद उनको शांत कराने की कोशिश करने लगे। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को संसद के गलियारे में एक कैबिनेट मंत्री के पास गए और उन्होंने अपने तीखे तेवर दिखाए। यह कहते हुए कि वह छह बार चुनाव जीत चुके हैं और वह किसी से डरते नहीं हैं, भाजपा सांसद ने उनसे (मंत्री) कहा कि वह पिछले तीन महीनों से उनसे मिलने का समय मांग रहे थे और उन्हें अभी तक इसके लिए एक बार भी वक्त नहीं मिला।

साफ तौर पर देखा जा सकता था कि बृजभूषण शरण सिंह के इस अंदाज से मंत्री खुद को असहज महसूस करने लगे थे और जवाब नहीं दे पा रहे थे। जबकि कुछ अन्य सांसदों ने बृजभूषण शरण सिंह को शांत करने की कोशिश की। बाद में, उक्त मंत्री ने कैसरगंज सांसद को अपने ऑफिस में कॉफी के लिए बुलाया किया। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं।

विपक्षी दलों के सांसदों ने की स्पीकर की तारीफ

लोकसभा के कामकाज के दौरान स्पीकर ओम बिरला की विपक्षी सांसदों द्वारा सदन चलाने के तरीके की तारीफ की गई है। शुक्रवार को, जहां कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनकी तुलना पोप से की, वहीं टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने दो दिनों में ओम बिड़ला द्वारा सदन में सामान्य स्थिति बहाल करने के तरीके का खास तौर पर जिक्र किया।

अधिकारियों के अनुसार, लोकसभा में बुधवार रात तक केवल 10 घंटे, 11 मिनट तक कामकाज हुआ था। वहीं, गुरुवार को 11 घंटे, 3 मिनट कामकाज हुआ, जिससे कुल समय का नुकसान कम होकर 3 घंटे, 55 मिनट रह गया। जबकि इन तारीफ के शब्दों के बावजूद स्पीकर ने सख्त रवैया दिखाया और उन्होंने कांग्रेस के सांसद मनिकम टैगोर का नाम लिया जब वह अपनी पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी के साथ बातचीत कर रहे थे। टैगोर को इस दौरान माफी मांगनी पड़ी थी।