देश के जाने-माने उद्योगपति नुसली वाडिया के बेटे, वाडिया ग्रुप और खानदान के वारिस और कारोबारी नेस वाडिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं। जापान में उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। ‘फाइनैंशियल टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाडिया पर जापान में ड्रग्स रखने का आरोप है। यह भी बताया गया कि उन्हें इसी वजह से बीते मार्च में गिरफ्तार कर लिया गया था।

स्थानीय रिपोर्ट्स का हवाले से बताया गया कि न्यू चीतोस एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को वाडिया के बारे में सतर्क कर दिया गया था। जांच-पड़ताल के लिए तब स्निफर डॉग्स का बंदोबस्त भी कर लिया गया था, जबकि वाडिया की तलाशी ली गई तो उनके पास से 25 ग्राम कैनेबिस रेसिन उनकी पतलून की जेब से बरामद हुआ था।

सपोरो में एक कोर्ट अधिकारी ने फाइनैंशियल टाइम्स को बताया, “वाडिया ने ड्रग्स रखने की बात कबूली थी और कहा था कि उन्होंने उसे अपने इस्तेमाल के लिए रखा था।” बता दें जापानी नारकोटिक्स कानून बेहद सख्त हैं और हाल के दिनों में उनका काफी कड़ाई के साथ पालन किया जा रहा है।

इसी बीच, मंगलवार (30 अप्रैल, 2019) को ‘ईटी’ की रिपोर्ट में कहा गया कि वाडिया को सजा की खबर आने के बाद वाडिया ग्रुप की कंपनियों के शेयर में नुकसान देखने को मिला। कंपनियों के शेयर लगभग 17 फीसदी गिर गए।

कहा जा रहा है कि सजा से पहले 20 मार्च को उन्हें हिरासत में भी रखा गया था। इससे पहले, 2014 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने उन पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे। हालांकि, बाद में जिंटा ने केस वापस ले लिया था।

बता दें कि वाडिया समूह के तहत बॉम्बे डाइंग, बॉम्बे बर्मन ट्रेडिंग, बिस्कुट बनाने वाली जानी-मानी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और एयरलाइन कंपनी गो एयर आती हैं, जबकि आईपीएल फ्रैंचाइजी किंग्स-11 पंजाब में भी उनकी कंपनी के कुछ हिस्से के शेयर हैं।