पुणे के पास सेंटर सेबेस्टियन नगर में बुधवार सुबह बाइबिल और प्रार्थना की किताबें जली हुई मिलीं। फादर मेल्‍कम सिक्‍वेरा, विकर जनरल, पूना डिकोसिस ने आरोप लगाया कि मदर मेरी की मूर्ति पर बिंदी का पैकेट लगाया हुआ था। इसके सामने एक तुलसी का पौधा भी लगाया गया। साथ ही हिंदू अंतिम संस्‍कार में उपयोग में लाई जाने वाली पानी की मटकी भी मूर्ति के सामने रखी हुई थी।

फादर मैल्‍कम ने कहा, ‘चर्च को अपवित्र किया गया है। यह ईसाई समुदाय की आस्‍था और धार्मिक भावनाओं पर हमला है। हमने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।’ उन्‍होंने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग भी की। इस बारे में दोंड थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि पिछले साल भी कई जगहों पर चर्चों पर हमला हुआ था। हालांकि उनमें से कई मामले असामाजिक तत्‍वों द्वारा करने का खुलासा हुआ था।