दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बीते दिनों एक ही परिवार के 11 लोगों की कथित आत्महत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की बात निकलकर सामने आ रही है। मनोवैज्ञिनिकों का कहना है कि परिस्थिति के बारे में जानकर लगता है कि किसी एक शख्स के प्रभाव में आकर परिवार के अन्य सदस्यों ने खुदकुशी की है। बता दें कि भारत में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों द्वारा खुदकुशी करने का यह पहला मामला है। हालांकि इससे पहले अमेरिका में साल 1978 में एक ऐसा सामूहिक नरसंहार हुआ था, जिसमें एक साथ 918 लोगों ने खुदकुशी कर ली थी।
जोनेसटाउन सामूहिक आत्महत्या मामलाः दक्षिण अमेरिका के एक छोटे से देश गुयाना में 1978 में पीपल्स टेंपल नामक जगह के अंदर 918 लोगों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे जिम जोनेस नामक व्यक्ति का हाथ बताया जाता है। बताया जाता है कि जिम जोनेस एक स्वघोषित भगवान था और सामूहिक आत्महत्या के दौरान जिम जोनेस ने ही अपने समर्थकों को जहर वाले फल खिलाए थे, जिन समर्थकों ने फल खाने से इंकार कर दिया, उन्हें बंदूक की नोंक पर जहर दिया गया। सबसे आखिरी में जिम जोनेस ने खुदकुशी की थी। माना जाता है कि जिम जोनेस ने मोक्ष की प्राप्ति के लिए ही इतनी बड़ी संख्या में लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाया था।
मनोविज्ञानियों का कहना है कि एक या दो लोग भी अपने प्रभाव से सीजोफ्रेनिक या कई बीमारियों से घिरे लोगों को आत्महत्या के लिए तैयार कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में लोग एक आभासी दुनिया में जीना शुरु कर देते हैं और उसे सच्चाई मान लेते हैं। मनोविज्ञानियों के अनुसार, ऐसे लोग पूरे समूह को आत्महत्या के लिए उकसा सकते हैं। गौरतलब है कि बुराड़ी वाली घटना में भी पुलिस ने मृतकों के घर से एक डायरी बरामद की है, जिसके अनुसार, लगता है कि पूरे परिवार ने किसी के प्रभाव में आकर ही एक साथ आत्महत्या की है। 10 लोगों की आँखों पर जहां पट्टी बंधी हुई थी और वो सभी एक साथ फांसी के फंदे पर लटकते मिले थे, जबकि परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला फर्श पर गिरी हुई मिली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और विभिन्न थ्योरी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।