Mallikarjun Kharge Calls Nirmala Sitharaman ‘Mataji: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी 3.0 सरकार का बजट मंगलवार को पेश किया गया। आज इस बजट पर संसद के अंदर बाहर तीखी बहस हुई। इस बजट को ‘कुर्सी बचाओ बजट’ करार देते हुए इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के सांसदों ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा में चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को माताजी कहकर बुलाया। इस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने टोकते हुए कहा कि फाइनेंस मिनिस्टर आपकी बेटी की तरह हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट के बारे में बोलते हुए कहा कि दो राज्यों को छोड़कर किसी भी अन्य राज्य को कुछ नहीं मिला। उन्होंने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि ज्यादातर राज्य खाली हाथ ही रह गए। केवल दो ही राज्यों को ज्यादा फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण के खुद कर्नाटक की होने की वजह से काफी उम्मीद थी कि बजट में ज्यादा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

खड़गे ने वित्त मंत्री को माताजी कहा

इसके बाद जैसे ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता से निर्मला सीतारमण को बोलने का मौका देने को कहा तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं बोल देता हूं। माताजी तो बोलने में एक्सपर्ट हैं, यह बात मुझे मालूम है। इस पर सभापति धनखड़ ने टोकते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आपकी बेटी के बराबर हैं। हालांकि, खड़गे ने सभापति की बात को नजरअंदाज कर दिया और आगे बोलते हुए कहा कि जिस-जिस जगह से विपक्षी दलों के नेता चुनकर आएं हैं जहां से लोगों ने आपको नकार दिया है। वहां पर किसी को कुछ नहीं मिला है। अगर आप ऐसा करते रहे तो ऐसे बैलेंस नहीं बन पाएगा। उन्होंने कहा कि यह बजट कुर्सी बचाने के लिए पेश किया गया है।

वित्त मंत्री ने दिया जवाब

विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए फाइनेंस मिनिस्टर निर्माल सीतारमण ने कहा कि बजट भाषण में हर राज्य का नाम लेना पॉसिबल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर मैं महाराष्ट्र को लेती हूं। बजट में कैबिनेट ने वधावन में बंदरगाह बनाने का फैसला किया। क्या महाराष्ट्र को नजरअंदाज किया गया, क्योंकि उसका नाम नहीं लिया गया? परियोजना के लिए हमने 76 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। सीतारमण ने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। इससे संबंधित विस्तृत खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…