वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने पांच नई स्मार्ट सिटी का ऐलान किया। हालांकि भाषण में स्मार्ट सिटी से संबंधित कोई बजटीय आवंटन की घोषणा नहीं की गई। इसके अलावा वित्त मंत्री ने आम आदमी को टैक्स को लेकर भी राहत दी है।
इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी। 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा, लेकिन 12,500 रुपये की छूट बने रहने से इस सीमा तक की आय पर कर नहीं लगेगा।
पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत, साढ़े सात से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10-12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 12.5 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव है। पंद्रह लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत की दर से आयकर लगेगा। बजट में वित्त मंत्री के ऐलान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजे लिए हैं। सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं।
एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि यह 100 पहले घोषित स्मार्ट सिटी का हिस्सा है या आप इसे अलग से विकसित करेंगे। बता दें कि 2018 में सरकार ने बजट 2018 में स्मार्ट शहरों के लिए आवंटन में 50 फीसद से अधिक की वृद्धि का प्रस्ताव किया था, जो कि 2017-2018 के लिए 4,000 करोड़ रुपये से 2018-2019 के लिए 6,169 करोड़ रुपये था।