देश का यूनिय बजट आने के बाद विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार की आलोचना करना शुरू कर दी है। एक टीवी कार्यक्रम में बहस के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा पर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने जमकर निशाना साधा। इस दौरान मंच पर दोनों के बीच मजेदार बहस हुई।
दरअसल, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था को लेकर संबित पात्रा पर उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे बजट से 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था कैसे होगी। ये तो सपना देखने वाली बात है।सपने में तो मैं भी रजनीकांत की तरह हवा में उड़कर फायरिंग करता हूं। लेकिन हकीकत में ऐसा करूंगा तो अस्पताल पहुंच जाऊंगा।
#JanManDhanOnABP | खुद के उठाए सवाल में ही ‘घिर’ गए @GouravVallabh?
पूरी बहस: https://t.co/KiYDbg2TaB pic.twitter.com/ZWeo3VvuIn
— ABP News (@ABPNews) February 2, 2020
दरअसल संबित पात्रा ने सरकार की खूबियां गिनाई थी। इस पर उन्होंने कहा कि अभी 2.7 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था है। चार साल में 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था कैसे होगी? जरा कंपाउंड इंटरेस्ट निकाल के रखिए। वल्लभ ने आगे निशाना साधते हुए कहा कि ‘4.5 की ग्रोथ रेट से कैसे होगा।”
उन्होंने कहा कि पात्रा जी कहते हैं कि ”सपने देखो।भईया सपनों से बाहर आओ। सपने में देख लिए हमने पांच ट्रिलियन। अरे भईया सपने में तो मैंने भी देखा कि मैं रजनीकांत की तरह हवा में उड़ता हुआ फायरिंग कर रहा हूं। पर अगर उड़ूंगा तो भाईया मुंह के बल गिर जाऊंगा और अस्पताल में जाना पड़ेगा।”