बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की राजस्थान फ्रंटियर बटालियन ने जवानों को फिट रखने के लिए नया कदम उठाया है। इसके तहत घोषणा की गई है कि चुस्त-दुरुस्त जवानों को मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी। इसके अलावा वजन करने वाले जवानों को कैश अवॉर्ड के साथ ही प्रमोशन में भी फायदा दिए जाने की बात कही गई है।
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के सिपाही और अफसरों को फिटनेस की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो हर महीने बीएसएफ के सात-आठ जवानों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाती है। अधिकारियों का मानना है कि मोटापा की वजह से फोर्स के मोराल भी असर पड़ता है। पिछले दिनों कराए गए सर्वे में राजस्थान में बीएसएफ के करीब 6 प्रतिशत जवान मोटापे की समस्या से जूझते पाए थे।