Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है। इस पर देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें बनी हुई हैं। बांग्लादेश के हजारों की संख्या में हिंदू कूच बिहार के बार्डर पर आकर डटे हुए हैं। उनको बीएसएफ के जवान समझाने की जुगत में भी लगे हुए हैं। बार्डर पर डटे हुए जवान यह बता रहे हैं कि अवैध तरीके से किसी भी देश में घुसना जुर्म है। इसका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जवान अल्पसख्यकों से कह रहा है कि मेरी बात को ध्यान से सुनिए, चिल्लाने से कुछ भी नहीं होगा।

बार्डर सिक्योरिटी फोर्स इस समय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। रविवार को बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय के बार्डर से बांग्लादेश के 11 नागरिक अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे। उनको बीएसएफ के जवानों ने धर दबोचा है।

हम आपको बार्डर पार नहीं करने दे सकते- बीएसएफ जवान

इंडियन एक्सप्रेस के इस वीडियो में जवान को बोलते हुए देखा जा सकता है कि हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि आप सभी किन समस्याओं से जूझ रहे हैं। पूरी दुनिया इस बात को समझती है और हमें इस पर चर्चा की जरूरत है। हम इस तरह से मुद्दों को सुलझा नहीं सकते है और हम आपको बार्डर पार भी नहीं करने दे सकते हैं।

इस विषय पर गहनता से चर्चा की जरूरत है। एक बार जब यह सब हो जाएगा तो हम यह देखेंगे कि हम आपकी सिक्योरिटी किस तरह से कर सकते हैं। आप यह भी देख सकते हैं कि हमारे वरिष्ठ अधिकारी यहां उन मसलों को सुलझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। जवान ने बार्डर पर टिके हुए सभी लोगों से वापस जाने की भी अपील की।

क्या सेंट मार्टिन द्वीप बना शेख हसीना के सियासी पतन का कारण? कितनी सही है पूर्व PM की ‘अमेरिकी साजिश’ वाली थ्योरी

केंद्र सरकार ने दिए सख्त आदेश

असम के एडीजीपी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी शख्स को पड़ोसी देश से अवैध तरीके से नहीं आने दिया जाए। अधिकारी ने यह भी कहा कि जिन लोगों पर पासपोर्ट है, केवल उन्हीं को एंट्री दी जाएगी। हालांकि, उनके कागजातों की जांच करने के बाद ही वह भारत में आ सकेंगे। भारत की सिक्योरटी एजेंसियों ने बताया कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी लोग अब सुरक्षित माहौल की तलाश कर रहे हैं और भारत में अवैध तरीके से एंट्री करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से हालात में काफी खराब हो गए हैं।