बीएसएफ ने वाघा बोर्डर पर होने वाली बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी को गुरुवार को रद्द कर दिया है। हर रोज भारत की ओर से बीएसएफ और दूसरी तरफ पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान सीमा पोस्ट पर अपने-अपने झंडे नीचे उतारते हैं। इस दौरान एक सेरेमनी का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए दोनों तरफ से काफी संख्या में लोग आते हैं। पिछली बार यह सेरेमनी नवंबर 2014 में उस वक्त रद्द की गई थी, जब पाकिस्तान की तरफ एक आत्मघाती हमलावर ने अपने आपको भीड़ में उड़ा लिया था। इस हमले में 55 लोग मारे गए थे। बीएसएफ ने उस वक्त यह सेरेमनी पाकिस्तान की अपील पर रद्द की थी। यह फैसला भारत के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है।
डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो देखें-
[jwplayer ePrYgx2h]
डीजीएमओ के मुताबिक ये सभी आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पर इकट्ठा हुए थे। वे कश्मीर में घुसकर भारत के कई अन्य शहरों में हमला करना चाहते थे। वहीं पाकिस्तान सेना ने एक बयान जारी करके कहा है कि कल रात एलओसी पर हुई फायरिंग में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। डीजीएमओ रणबीर सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप भी मौजूद थे।
इसके साथ ही भारत ने किसी भी तरह की विपरीत स्थिति से निपटने के लिए सेना को अलर्ट पर रखा है। इस बीच एएनआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से सटे कुछ गांवो को बीएसएफ ने खाली करा लिया है। जिन गांवों को बीएसएफ ने खाली कराया है वे पाकिस्तान की सीमा से 10 किलोमीटर तक की दूरी पर स्थित हैं। पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ी तैनात की गई है।
Read Also: सभी भारतीय जान लें, क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने कैसे दिया अंजाम?