BSF Bus Accident: जम्मू कश्मीर के बडगाम से एक दुखद हादसा हुआ है, यहां बीएसएफ के 35 जवानों को लेकर जा रही एक बस खाई में जा गिरी। इस भयानक हादसे के चलते बस में सवार 35 में से 32 जवान घायल हो गए। इसके अलावा 3 जवानों की मौत हो गई। यह हादसा बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में हुआ।

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार को तब हुआ, जब चुनावी ड्यूटी में लगे बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। एजेसी की रिपोर्ट बताती है कि बस में सवार 35 बीएसएफ जवानों में से छह गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या है सिंधु जल संधि, भारत और पाकिस्तान ने इस पर हस्ताक्षर क्यों किये?

ब्रेल गांव में सड़क से फिसलकर गिरी बस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी-कश्मीर न्यूज ऑब्जर्वर (केएनओ) को बताया कि 35 बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस ब्रेल गांव में सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में BSF के तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

हरियाणा का बेटा, जेल से निकलने की सहानुभूति, अब जनता की अदालत में केजरीवाल की दस्तक

कुछ दिन पहले ही हुआ था एक हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले भी मंगलवार को राजौर में एक हादसा हुआ था, जिसमें सेना का की एक गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी थी। उस हादसे में 4 जवान घायल हुए थे, जो चारों ही कमांडर थे, स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें बचाया था।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लांसनायक बलजीत सिंह की मौत हो गई थी।