दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। जहां पिछले हफ्ते बैंकॉक से आया एक ब्रिटिश नागरिक कथित तौर पर इमिग्रेशन एरिया से भाग गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 28 अक्टूबर को हुई, जब ब्रिटिश नागरिक फिट्ज पैट्रिक नामक यात्री बैंकॉक से एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 333 से दिल्ली पहुंचा। पैट्रिक को थाईलैंड के रास्ते यूनाइटेड किंगडम प्रत्यर्पित किया जाना था लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद वह अधिकारियों से बच निकला। पुलिस ने बताया कि इमिग्रेशन मंजूरी के दौरान, वह कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अनिवार्य औपचारिकताएं पूरी किए बिना ही प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकल गया।
IGI एयरपोर्ट से भागा ब्रिटिश नागरिक
अधिकारियों को संदेह है कि यात्री अनाधिकृत आवाजाही को रोकने के लिए की गई जांच को दरकिनार करते हुए आगमन क्षेत्र के असुरक्षित हिस्से से भाग गया होगा। इस घटना ने भारत के सबसे व्यस्ततम अंतरराष्ट्रीय केंद्रों में से एक आईजीआई एयरपोर्ट की सेफ़्टी और इमिग्रेशन कंट्रोल की दक्षता पर चिंताएं पैदा कर दी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि दिल्ली पुलिस, आव्रजन ब्यूरो और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीमें संयुक्त रूप से इसकी जांच कर रही हैं। टर्मिनल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि फरार अपराधी की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
पढ़ें- चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या
सूत्रों ने बताया कि फरार ब्रिटिश नागरिक का पता लगाने के लिए दिल्ली एनसीआर के सभी हवाई अड्डों और होटलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ब्रिटिश उच्चायोग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तकनीकी खामी
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खामी के कारण 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। यह खराबी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में हुई। सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम से तकनीकी समस्याओं के कारण हवाई यातायात नियंत्रक स्वचालित रूप से उड़ान योजनाएं प्राप्त करने में असमर्थ हैं। सूत्रों ने बताया कि ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (AMSS) में कुछ समस्याएं हैं। पढ़ें- दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में दिक्कत
