उत्तर प्रदेश के बरेली में गीजर फटने से एक नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई। यह घटना शादी की खुशियों से जगमग घर में मातम लेकर आई है। हादसे की जानकारी लगते ही लड़की का परिवार उसके ससुराल पहुंचा। पुलिस ने भी मौके पर जांच शुरू कर दी थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह मामला बरेली के थाना मीरगंज का है। दुल्हन नहाने के लिए बाथरूम गई थी और अचानक से गीजर फट गया। धमाके की आवाज़ हुई परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। दुल्हन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
बरेली के थाना मीरगंज इलाके में 22 नवंबर को शादी हुई थी और ठीक पांच दिन बाद यह 27 नवंबर को यह हादसा हो गया। वह रोज़ की तरह नहाने के लिए बाथरूम गई थी। कुछ देर बाद ही गीजर फटने की आवाज़ हुई। परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दुल्हन ने भीतर से किसी तरह का जवाब नहीं दिया। जैसे तैसे दरवाजा खोला गया। बाथरूम में दुल्हन बेहोश मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई।
नहाते समय अचानक गीजर की गैस हुई लीक, युवक ने बाथरूम में ही तोड़ा दम
ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बरतें सावधानी
गीजर फटने जैसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। ऐसे में आप किसी पेशेवर को काम पर रखें। गीजर की वक़्त-वक़्त पर मरम्मत करवाते रहें। गीजर को उपयोग में लेते हुए सावधानी बरतें और कोशिश करें कि ज़्यादा देर गीजर को ऑन ना छोड़ें। इन सुझावों का पालन करके, आप गीजर विस्फोट के जोखिम को कम कर सकते हैं। आपातकालीन शटडाउन प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें। अपने गीजर के लिए आपातकालीन शटडाउन प्रक्रिया से खुद को परिचित करें। आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने का यंत्र पास में रखें। सी भी चोट के मामले में प्राथमिक चिकित्सा किट तैयार रखें।