Assembly Election 2023 Live Updates: बुधवार शाम को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम गया। 17 नवंबर को इन दोनों राज्यों में वोट डाले जाएंगे। दोनों ही राज्यों में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को राज्य के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं ने सभाएं की और एक दूसरे पर हमला बोला। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार समाप्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ एमपी में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। यहां शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया।
एमपी छत्तीसगढ़ में थमा चुनावी शोर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। राज्य में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को राज्य के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं ने सभाएं की और एक दूसरे पर हमला बोला। अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार समाप्त हो गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। PMO की ओर से X पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आरोप लगाया कि कथित 'लाल डायरी' का षडयंत्र भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजस्थान के एक तत्कालीन मंत्री के साथ मिलकर रचा था। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि उन्हें इसकी चिंता नहीं है बल्कि उनका उद्देश्य राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनवाना है। गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए राजेंद्र गुढ़ा आरोप लगाते हैं कि इस (लाल) डायरी में गहलोत व अन्य नेताओं के 'अवैध लेनदेन' का ब्यौरा दर्ज है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है। बताया जाता है कि बस में लगभग 40 यात्री थे। यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के विकास के लिए 24,000 करोड़ रुपये की परियोजना की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर शोक व्यक्त किया है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी राय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बैतूल जिले के आमला में बुधवार को होने वाली चुनावी रैली रद्द कर दी गई क्योंकि जिस हेलीकॉप्टर से उन्हें जाना था उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। कांग्रेस नेता ने बताया कि खरगे सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर एक आम सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण आम सभा रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैरसिया और भोपाल शहर में दो अन्य सभाओं को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध उच्च गढ़वाल हिमालयी धाम केदारनाथ के कपाट बुधवार को भैयादूज के पावन पर्व पर परंपरागत पूजा पाठ और विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए । भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय स्वर लहरियों के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह साढ़े आठ बजे शीतकाल के लिए बंद किए गए । कपाट बंद होने के मौके पर कड़ाके की ठंड के बावजूद ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री भगवान के दर्शनों के लिए केदारनाथ में मौजूद थे और 'जय केदार', 'बम बम भोले' और 'ऊं नम: शिवाय' का जयघोष कर रहे थे ।
BJP के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा है कि मुंबई के लोगों को नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए अगले साल 24 जनवरी के बाद अयोध्या के लिए एक "विशेष" ट्रेन चलाई जाएगी। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। शेलार ने मंगलवार को एक समारोह में कहा कि मुंबई के लोग भगवान राम के "दर्शन" के लिए दादर से अयोध्या तक विशेष ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।
कीटगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धैकार बस्ती में मंगलवार की रात नशे की हालत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। कीटगंज थाना की प्रभारी (एसएचओ) रजनी ने बताया कि मंगलवार देर रात धैकार बस्ती में एक व्यक्ति ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। मृतका की पहचान ममता बंसल (35) के रूप में हुई है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक दो दिन पहले बुधवार को पीएम-किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करने पर सवाल उठाए और आश्चर्य जताया कि क्या यह ‘‘जानबूझकर’’ किया गया है। विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को जहां पहले चरण का, वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान होगा।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से पिछले 72 घंटों से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के प्रयासों को उस समय झटका लगा जब 'एस्केप टनल' बनाने के लिए शुरू की गयी ड्रिलिंग को ताजा भूस्खलन के चलते रोकना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े 12 बजे तक मलबे में बड़े व्यास के माइल्ड स्टील पाइप डालने के लिए ड्रिलिंग का काम किया जा रहा था लेकिन भूस्खलन होने के कारण उसे बीच में रोकना पड़ा। इस बीच, सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग के लिए स्थापित की गयी आगर मशीन भी खराब होने की सूचना है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मंगलवार को निजी दौरे पर जयपुर पहुंचे। दोनों के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे। जब हवाई अड्डे पर संवाददाताओं ने वेणुगोपाल से सोनिया गांधी की चुनावी राज्य राजस्थान की यात्रा का कारण पूछा तो वेणुगोपाल ने कहा "यह एक निजी यात्रा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण है।’’ लेकिन एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने संकेत दिया कि जयपुर में भी पार्टी की बैठक हो सकती है।
राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण की समस्या भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को भी 300 से ऊपर रहा। इससे सांस पीड़ितों समेत आम लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है।