Daily News Live Updates: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर उनके बेटे नारा लोकेश ने कहा कि उनके पिता की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कोई घोटाला है ही नहीं बल्कि यह योजना अन्य राज्यों में भी चल रही है।

दिल्ली में रविवार को G-20 Summit का समापन हुआ। इस दौरान तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचे थे। अधिकतर नेता जहां शिखर सम्मेलन के बाद अपने देश वापस लौट गए हैं, वहीं सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद अभी वापस नहीं लौटे हैं। उनकी आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने औपचारिक स्वागत किया। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates

देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए लिए पढ़ें jansatta.com

10:51 (IST) 11 Sep 2023
G-20 LIVE: पूरी दुनिया आज PM मोदी की तारीफ कर रही- ब्रजेश पाठक

जी 20 के आयोजन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ढंग से जी 20 का आयोजन किया, उसकी सभी देशों ने तारीफ की है। मैं उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की तरफ से पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं। अच्छा आयोजन हुआ है जिससे विपक्ष पूरी तरह से डिरेल्ड है, उनके पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है। पूरी दुनिया आज PM मोदी की तारीफ कर रही है।

10:45 (IST) 11 Sep 2023
LIVE UPDATE: राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

सऊदी अरब साम्राज्य के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की।

10:29 (IST) 11 Sep 2023
Live Update: भारत और सऊदी अरब के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर

दिल्ली में भारत और सऊदी अरब के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए।

10:25 (IST) 11 Sep 2023
LIVE NEWS: राष्ट्रपति भवन पहुंचे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस राष्ट्रपति भवन पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद का औपचारिक स्वागत किया गया।

10:11 (IST) 11 Sep 2023
Live Update: राजमुंदरी सेंट्रल जेल भेजे गए चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को राजमुंदरी सेंट्रल जेल लाया गया। कल उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक पी जगदीश ने बताया कि चंद्रबाबू नायडू देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर जेल पहुंचे। न्यायिक हिरासत के दौरान नायडू को अदालत द्वारा दी गई सुविधाओं में घर का बना खाना, दवाएं और एक विशेष कमरा शामिल है। 73 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को उनके जीवन को कथित संभावित खतरे के मद्देनजर जेल के अंदर रहने के लिए अलग स्थान उपलब्ध कराया गया है। वह जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति हैं।

10:10 (IST) 11 Sep 2023
LIVE UPDATE: पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भवः अभियान चलाएगी बीजेपी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन 17 सितंबर को है। हमने तय किया है कि इस अवसर पर हम आयुष्मान भवः अभियान चलाएंगे और इसके तहत हम आरोग्य लक्ष्य सेवा का प्रचार-प्रसार करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में 1, 17,000 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। हमने तय किया है कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत इन सभी सेंटर पर आयुष्मान मेला लगेगा और इसमें सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का उपचार होगा। हम देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

10:06 (IST) 11 Sep 2023
LIVE NEWS: ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने दी भारत को बधाई

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने कहा कि मैं शिखर सम्मेलन को असाधारण ढंग से आयोजित करने के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं। ब्राज़ील के पास अगले साल जी 20 की मेज़बानी है। हम ब्राज़ील के कई शहरों का उपयोग वहां बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए करना चाहते हैं। लूला डी सिल्वा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग ने यहां भाग क्यों नहीं लिया लेकिन मैं उन्हें आमंत्रित करूंगा और मुझे उम्मीद है कि वे ब्राजील आएंगे और शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। मुझे आशा है कि जब हम ब्राज़ील में शिखर सम्मेलन करेंगे, तब तक युद्ध समाप्त हो चुका होगा और हम सामान्य समय में वापस आ चुके होंगे।

10:04 (IST) 11 Sep 2023
LIVE NEWS: यूएन की स्थायी सदस्यता पर चर्चा चाहते- ब्राज़ील के राष्ट्रपति

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने कहा, “अगले साल जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना ब्राजील के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हम शिखर सम्मेलन के दौरान असमानता के मुद्दे को मुख्य मुद्दे के रूप में रखेंगे। स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन में ब्राज़ील में असाधारण क्षमता है। हम बहुपक्षीय संस्थानों के सुधार पर भी चर्चा करने जा रहे हैं। हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता पर भी चर्चा करना चाहते हैं।”

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली आया कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा जब तक कि इंजीनियरिंग टीम विमान की तकनीकी समस्या को ठीक नहीं कर लेती है।

जी20 पर शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ, पढ़ें पूरी खबर

क्या है नयी दिल्ली घोषणापत्र, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=5_mGdHLEJEQ