रूस यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक विवाद जुड़ गया है। मॉस्‍को में जब उनका विमान लैंड किया और वह एयर इंडिया वन से बाहर निकले तो उनका भव्‍य स्‍वागत हुआ। लेकिन प्रधानमंत्री जब लाल कालीन पर चल रहे थे, तभी अचानक बैंड ‘जन गण मन…’ की धुन बजाने लगा। तो एक रूसी अफसर ने अदब के साथ मोदी को पीछे खींचते हुए रोका। राष्‍ट्रगान बजने के दौरान किसी राष्‍ट्र प्रमुख का सावधान की मुद्रा में नहीं होना प्रोटोकॉल का उल्‍लंघन माना जाता है।

आम तौर पर राष्‍ट्रगान बजने के बाद संबंधित अफसर प्रधानमंत्री को लाल कालीन पर चलने का इशारा करता है। पर मॉस्‍को में ऐसा नहीं हुआ। वीडियो फुटेज से पता चलता है कि जिस समय एक अफसर ने पीएम मोदी को लाल कालीन पर चलने का इशारा किया, उसी समय राष्‍ट्रगान भी बजने लगा।