असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग अपने बयान के चलते विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान जुबीन ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को मार डालना चाहिए। शुक्रवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया जिसके बाद उनके खिलाफ ब्राह्मण समुदाय के कई लोगों ने केस दर्ज कराया है। भांगागढ़ पुलिस स्टेशन के इंचार्ज खड़गेश्वर राभा का कहना है कि हमने उनके खिलाफ विभिन्न समुदाय के लोगों के बीच द्वेष फैलाने को लेकर मामला दर्ज किया है।
गुवाहाटी के बाहरी इलाके बैहाटा चाराली में भी उनके नाम एक मामला दर्ज किया गया है और इस मामले को भी भांगागढ़ पुलिस थाने में अग्रेसित कर दिया गया है क्योंकि यह इलाका भी इसी थाने के अंतरगर्त आता है। अपने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म का भी प्रमोशन किया और कहा कि वह अपनी फिल्म के लिए पिछले तीन दिन से रोजाना शराब पीकर 18 घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं ब्राह्मण हूं लेकिन मैंने फिल्म में अपना लगून( ब्राह्मण द्वारा पहना जाने वाला पवित्र धागा) काट दिया है। मैंने पहले ही यह धागा पहनना छोड़ दिया है और अभी भी नहीं पहन रहा हूं, इन ब्राह्मणों को मार डालना चाहिए।
हिंदी को लेकर भी विवादित बयान:अपने कार्यक्रम के दौरान गर्ग ने हिंदी को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह आम भाषा है और इसे रिक्शा चलाने वाले लोग बोलते हैं। उनका यह बयान लोकल टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें लेकर गुस्सा जाहिर किया।अखिल असम ब्राह्मण समाज का कहना है कि गर्ग भले ही अच्छे और प्रख्यात सिंगर हो लेकिन ब्राह्मण समाज को लेकर दिया गया उनका बयान असंवैधानिक है।अगले कुछ दिनों में सभी जिलों की यूनिट उनके खिलाफ मामला दर्ज कराएगी।
हालांकि अपने बयान को लेकर जुबीन का कहना है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है, वह कुछ और कहना चाहते थे लेकिन लोगों ने मतलब गलत निकाला। उन्होंने कहा कि वह अभी अपने बयान पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं बाद में वह अपने बयान पर सफाई देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न को लेकर भी विवादित बयान देने के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं।