India vs Pakistan Asia Cup 2025 Match: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध किया है। शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी, उनके पिता संजय द्विवेदी और पूरा परिवार बीसीसीआई के इस फैसले से काफी नाराज है। ऐशान्या ने कहा, “मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। मैं लोगों से इसका बहिष्कार करने का आग्रह करती हूं। इसे देखने न जाएं और इसके लिए अपना टीवी भी न चलाएं।”
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, “बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था। बीसीसीआई के इमोशन उन 26 परिवारों के लिए नहीं हैं। इन सब की शहादत आपके लिए कोई भी वैल्यू नहीं रखती है।” भारतीय क्रिकेट टीम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ क्रिकेटरों को छोड़कर, कोई भी खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बहिष्कार करने के लिए आगे नहीं आया।”
पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए- ऐशान्या
ऐशान्या ने कहा, “हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? कहा जाता है कि क्रिकेटर राष्ट्रवादी होते हैं। इसे हमारा राष्ट्रीय खेल माना जाता है। एक-दो क्रिकेटरों को छोड़कर, किसी ने आगे आकर यह नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए। बीसीसीआई उन्हें बंदूक की नोक पर खेलने पर मजबूर नहीं कर सकता। उन्हें अपने देश के लिए स्टैंड लेना चाहिए। लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: कौन हैं पहलगाम के दोषी?
मैच से होने वाली कमाई पाकिस्तान जाने पर चिंता जाहिर करते हुए पहलगाम हमले के पीड़ित की पत्नी ने कहा, “मैं स्पॉसर और ब्रॉडकास्टर्स से पूछना चाहती हूं कि क्या उन 26 परिवारों की नेशनेलिटी खत्म हो गई है? मैच से होने वाली कमाई का इस्तेमाल किस लिए किया जाएगा? पाकिस्तान इसका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के लिए करेगा। वह एक आतंकवादी देश है। आप उन्हें कमाई देंगे और उन्हें हम पर फिर से हमला करने के लिए तैयार करेंगे।”
पाकिस्तान के साथ कोई भी संबंध नहीं होना चाहिए- शुभम द्विवेदी के पिता
वहीं, शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान ने हमारे देश के 26 निर्दोष लोगों को मरवा दिया। भारत सरकार ने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखेगी और खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। जिस दिन से मुझे (भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में) पता चला, सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश इसका विरोध कर रहा है और कह रहा है कि पाकिस्तान के साथ कोई संबंध, राजनीतिक या खेल के मैदान में नहीं होना चाहिए। मैं इसका विरोध करता हूं और सरकार से जन भावना को ध्यान में रखते हुए इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”
ये भी पढ़ें: पहलगाम में अब कैसे हैं हालात?