दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मेल के ज़रिए मिली है। जिसे जांच के बाद अफवाह बताया गया है। इन स्कूलों में डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल मैनेजमेंट और मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार जैसे कई मशहूर स्कूल मौजूद हैं। सुबह-सुबह मिली जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की और एक बयान जारी किया। पुलिस के मुताबिक धमकी से जुड़े मेल में 30,000 डॉलर की मांग की गई थी। धमकी मिलने के बाद सुबह 7 बजे स्कूल पहुंच रहे बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। दिल्ली के स्कूलों में बम होने की इस तरह की सूचना नई नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की अफवाह और धमकी सामने आती रही है।

धमकी वाले मेल में क्या था?

दिल्ली पुलिस ने एक ताजा बयान जारी कर कहा है कि आज दिल्ली में 40 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा है – “मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।”

किसने किया मेल?

स्कूलों को मिली इस तरह की धमकियां पहले भी अफवाह ही साबित हुई हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस इस तरह के मामलों की बेहद गंभीरता से जांच करती है। फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि मेल करने के पीछे कौन है? स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई और ज़्यादातर स्कूलों के बच्चों को घर भेज दिया गया है।

DPS और GD गोयनका समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा-30,000 डॉलर दो

स्कूलों को मिला यह धमकी भरा मेल 8 दिसंबर की रात 11:30 के करीब आया था। मेल में लिखा था कि बम काफी छोटे हैं और छिपा कर रखे गए हैं। स्कूलों की ओर से पुलिस को इस मामले की जानकारी सौंपी गई है। इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।