राजधानी दिल्ली की एक मार्केट में विस्फोटकों से भरा हुआ एक बैग मिला है। इन विस्फोटकों के मिलने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। 26 जनवरी से पहले दिल्ली में बम मिलना आतंकी साजिश की ओर भी इशारा कर रहा है।
घटना पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मार्केट की है। शुक्रवार को यहां एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और कई खुफिया एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया। विस्फोटक की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को बुलवाया गया। जिसने बम को निष्क्रिय किया। इस दौरान दमकल की गाड़ियां भी मौजूद रही।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें सुबह करीब 10 बजे फोन आया कि बाजार में एक संदिग्ध बैग मिला है। उन्होंने कहा- “मौके पर एक फायर टेंडर भेजा गया और पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने पाया कि यह एक लोहे का बक्सा था और जिसके बाद एनएसजी के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। आगे अधिकारी ने कहा कि इस दौरान स्पेशल सेल के पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे।
पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गाजीपुर फ्लावर मार्केट में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया। अस्थाना ने कहा- “प्राप्त सूचना के आधार पर, एक आईईडी बरामद किया गया है।”
बम को बरामद करने के बाद एनएसजी के बम निरोधक दस्ते ने बम को एक ओपन ग्राउंड में डिफ्यूज कर दिया। जानकारी के अनुसार विस्फोटक को पहले एक मैदान में आठ फीट के एक गड्ढे के अंदर दबा दिया गया, फिर इसे नियंत्रित तरीके से ब्लास्ट करके डिफ्यूज कर दिया गया।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली दमकल विभाग को सुबह करीब 10.20 बजे गाजीपुर फूल बाजार में एक लावारिस बैग के बारे में फोन आया था। सूचना के तुरंत बाद दमकल की दो गाड़ियां, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले पर कहा गया कि विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है।