देश-दुनिया सहित बॉलीवुड जगत में भी दिवाली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया। त्योहार के दिन तमाम फिल्मी हस्तियों ने परिवार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कीं। हालांकि इस दौरान एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ट्रोल के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर कुछ कट्टरपंथी शाहरुख को उनका धर्म याद दिलाने लगे। मगर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ऐसे ट्रोल्स को खूब लताड़ लगाई।

उन्होंने लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि शाहरुख खान की दिवाली शुभकामना से कुछ मंद बुद्धि इस्लामिस्ट गुस्से में हैं। वो शाहरुख को तिलक लगाने पर झूठा मुस्लिम करार दे रहे हैं। इस्लाम धर्म इतना कमजोर नहीं है कि खूबसूरत भारतीय परंपरा को फॉलो करने पर उसे खतरा हो। भारत की खूबसूरती उसकी गंगा जमुमी तहजीब है।’

दअसल बॉलीवुड स्टार ने दिवाली पर पत्नी और बेटे संग माथे पर तिलक लगी तस्वीर शेयर की। इस पर कुछ लोगों ने उनकी खूब तारिफ की तो कुछ लोगों ने कड़ा एतराज जताया। ट्विटर यूजर मोहम्मद आरिफ लिखते हैं, ‘सर आप को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं… आप के जीवन उत्साह, उम्मीद, सत्य और विवेक से परिपूर्ण हो, यह मंगलकामना करता हूं…’ जारा खान नाम से ट्वीट कर लिखा गया, ‘ईद की शुभकामना भी दे दिया करो।’

भावेश लिखते हैं, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे… हैप्पी दिवाली।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘कितना भी कर लो… संघियों की नजर में पाकिस्तानी और गद्दार ही रहोगे।’ जगजीत लिखते हैं, ‘इस बार आपकी फिल्म के बिना हमारी दिवाली अधूरी है।’ एक यूजर लिखती हैं, ‘पूरी फोटो क्यों नहीं डाली।’

इसी बीच कुछ यूजर्स ने शबाना आजमी के ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये बात आप जावेद साहब और फरहान को निजी तौर पर भी बोल सकती थीं।’ हेमंत शर्मा लिखते हैं, ‘ये इस्लाम भी ना बड़ी जल्दी खतरे में आ जाता है।’ शर्मा के ट्वीट के जवाब में एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘ठीक वैसे ही जैसे पटाखे ना जलाने पर हिंदू धर्म खतरे में आ जाता है।’