देश-दुनिया सहित बॉलीवुड जगत में भी दिवाली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया। त्योहार के दिन तमाम फिल्मी हस्तियों ने परिवार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कीं। हालांकि इस दौरान एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ट्रोल के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर कुछ कट्टरपंथी शाहरुख को उनका धर्म याद दिलाने लगे। मगर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ऐसे ट्रोल्स को खूब लताड़ लगाई।
उन्होंने लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि शाहरुख खान की दिवाली शुभकामना से कुछ मंद बुद्धि इस्लामिस्ट गुस्से में हैं। वो शाहरुख को तिलक लगाने पर झूठा मुस्लिम करार दे रहे हैं। इस्लाम धर्म इतना कमजोर नहीं है कि खूबसूरत भारतीय परंपरा को फॉलो करने पर उसे खतरा हो। भारत की खूबसूरती उसकी गंगा जमुमी तहजीब है।’
#HappyDiwali to everyone. May your lives be lit up and happy. pic.twitter.com/3ppOAvhTmd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2019
दअसल बॉलीवुड स्टार ने दिवाली पर पत्नी और बेटे संग माथे पर तिलक लगी तस्वीर शेयर की। इस पर कुछ लोगों ने उनकी खूब तारिफ की तो कुछ लोगों ने कड़ा एतराज जताया। ट्विटर यूजर मोहम्मद आरिफ लिखते हैं, ‘सर आप को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं… आप के जीवन उत्साह, उम्मीद, सत्य और विवेक से परिपूर्ण हो, यह मंगलकामना करता हूं…’ जारा खान नाम से ट्वीट कर लिखा गया, ‘ईद की शुभकामना भी दे दिया करो।’
भावेश लिखते हैं, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे… हैप्पी दिवाली।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘कितना भी कर लो… संघियों की नजर में पाकिस्तानी और गद्दार ही रहोगे।’ जगजीत लिखते हैं, ‘इस बार आपकी फिल्म के बिना हमारी दिवाली अधूरी है।’ एक यूजर लिखती हैं, ‘पूरी फोटो क्यों नहीं डाली।’
Appalled to read that @iamsrk Diwali greeting invites wrath of rabid Islamists, gets called a “False Muslim” for sporting a tilak!”FUNDOS get a life! Islam is not so weak that it stands threatened by what is a beautiful Indian custom.Indias beauty is in her GangaJamuni tehzeeb
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) October 28, 2019
इसी बीच कुछ यूजर्स ने शबाना आजमी के ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये बात आप जावेद साहब और फरहान को निजी तौर पर भी बोल सकती थीं।’ हेमंत शर्मा लिखते हैं, ‘ये इस्लाम भी ना बड़ी जल्दी खतरे में आ जाता है।’ शर्मा के ट्वीट के जवाब में एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘ठीक वैसे ही जैसे पटाखे ना जलाने पर हिंदू धर्म खतरे में आ जाता है।’