क्वारंटीन में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के घर नए साल पर किलकारी गूंजने वाली है। उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। अनुष्का ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से विराट संग अपने ‘बेबीबम्प’ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है।’

भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस साल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है। विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रहे 13वें सीजन के लिए टीम के साथ यूएई में हैं। अनुष्का के अलावा विराट ने भी यही तस्वीर इसी कैप्शन के साथ अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। विराट और अनुष्का के इस ताजा एलान के साथ ही उनके दोस्तों, करीबियों और फैंस ने इस जोड़े को परिवार में नए सदस्य के आने के लिए शुभकामनाएं दीं।

अनुष्का के ट्वीट पर अभिनेत्री कुबरा सेठ, श्रुति सेठ, मनीषा कोइराला, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, आलिया भट्ट ने बधाई दी, जबकि विराट के पोस्ट पर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसि ने शुभकामनाएं दीं। खुशखबरी को पढ़ते ही फैंस ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजना शुरू कर दिया है। प्रशंसक और उनके चाहने वाले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर आ रहे इस नन्हे मेहमान को लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे हैं।

विराट और अनुष्का ने लंबे समय डेट करने के बाद दिसंबर 2017 में शादी की थी। दोनों ने इटली में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे। विराट कई मौकों पर कह चुके हैं कि अनुष्का ने उन्हें एक बेहतर इनसान बनने में मदद की।

भारतीय टीम के कप्तान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे जीवन का एक नया नजरिया दिखाने का पूरा श्रेय मैं अनुष्का को देता हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि वह मेरी जीवनसाथी है क्योंकि आप एक-दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं। मैं पहले बहुत अकेला रहना पसंद करता था। जीवन में व्यावहारिक नहीं था। लेकिन फिर आप देखते हैं कि आपके जीवनसाथी का जिंदगी के लिए कुछ अलग ही नजरिया है, तो आप पर भी उसका सकारात्मक असर पड़ता है।’