फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) पिता के तौर पर खुद को अच्छा नहीं मानते हैं। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हुए आमिर ने बताया कि जब वे 37 साल के थे तब पहली बार शराब को हाथ लगाया था। उन्होंने कहा, “लेकिन मुझे लगा कि ये मेरे वश की बात नहीं है और फिर मैंने शराब छोड़ने का फैसला किया।”
एबीपी न्यूज के कार्यक्रम ‘एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022’ के दौरान आमिर खान ने किरण राव से तलाक के मुद्दे पर भी बात की। आमिर खान ने दो शादियां की हैं लेकिन फिलहाल वह सिंगल हैं। आमिर खान पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लेने के बाद अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी अलग हो चुके हैं। इससे जुड़े सवाल पर आमिर ने कहा, “रीना और मैं 16 साल साथ में थे और एक तरह से साथ में बड़े हुए हैं। मैं 21 साल का था और वह 18 की थीं, 16 साल हम साथ में थे फिर हम अलग हुए। मेरे दिल में उनके लिए केवल इज्जत और प्यार ही है। हम दोनों के परिवार भी जुड़े हुए हैं।”
बॉलीवुड एक्टर ने आगे कहा कि मुझे लगता है शादी का जो रिश्ता है उसकी इज्जत करनी चाहिए। किरण राव से तलाक के बाद बच्चे को कैसे समझाया और उसको कितना फर्क पड़ा? इस पर आमिर खान कहते हैं, “दरअसल, उसको जरा भी फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उसकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया। हमारा घर दो लेवल पर है, ऊपर किरण रहती हैं और नीचे मैं रहता हूं और आजाद ऊपर-नीचे करता रहता है।”
जब आमिर ने घर वालों से कह दिया था- अब और नहीं करूंगा फिल्में
बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि वे अपने सपनों के पीछे भाग रहे थे, और इस दौरान उन्होंने अपने अपनों को वक्त नहीं दिया, उन पर ध्यान नहीं दे पाया। आमिर ने कहा, “मुझे लगा इन सिनेमा ने मुझे अपनी फैमिली से छिन लिया। मैंने अपनी फैमिली को बोल दिया था कि अब मैं न एक्टिंग करूंगा और न प्रोड्यूसर के तौर पर काम करूंगा। मुझे आप लोगों के साथ रहना है। उस वक्त मेरे घरवाले हिल गए थे।”