पठानकोट एयर फोर्स बेस पर हमले के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए चार आतंकियों के शव अब भी फ्रिजर में रखे हुए हैं। इनके अंतिम संस्‍कार को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि आतंकियों ने पठानकोट एयर बेस पर 2 जनवरी को हमला किया था। कई दिनों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी हासिल की थी।

Read Also: 300 NSG कमांडों ने कैसे किया आतंकियों को ढेर

चारों आतंकियों के शव पठानकोट सिविल हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखे गए हैं, जहां पंजाब पुलिस ने गार्ड तैनात कर रखे हैं। डॉक्‍टरों की एक टीम ने 7 जनवरी को आतंकियों के शव का पोस्‍टमार्टम किया था। पिछले साल 27 जुलाई को पंजाब के दीनानगर पुलिस स्‍टेशन पर हुए हमले में तीन आतंकी मारे गए थे। इनका अंतिम संस्‍कार पोस्‍टमार्टम के चार दिन बाद ही कर दिया गया था। इन सभी का अंतिम संस्‍कार उनके मजहब के अनुरूप ही किया गया था। पंजाब पुलिस के अफसरों ने आतंकियों के अंतिम संस्‍कार का एक वीडियो भी बनाया गया था।

पठानकोट के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस आरके बख्‍शी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘नेशनल इन्‍वेस्टिगेटिव टीम इस मामले की जांच कर रही है। मैं इस मामले में मैं अब और कुछ नहीं कह सकता हूं।’ वहीं, पठानकोट के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्‍टर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह पुलिस को तय करना है। हमारी भूमिका पोस्‍टमार्टम के साथ ही 7 जनवरी को पूरी हो गई। तभी से पुलिस ने मॉर्चुरी के बाहर गार्ड तैनात कर रखे हैं। डॉक्‍टर भूपेंद्र ने बताया कि आमतौर पर हम 72 घंटे तक इंतजार करते हैं और अगर कोई नहीं क्‍लेम करने नहीं आता तो अंतिम संस्‍कार करा देते हैं, लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है, इसलिए हम पुलिस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास जो फ्रिजर है, उसकी क्षमता इतनी है कि वह बॉडी को सुरक्षित रख सके।

Read Also: पठानकोट हमले के शहीदों की कहानी: एक दिन पहले ही हुई थी जगदीश चांद की तैनाती, जानें कई और बातें