दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के पास धमाके के बाद पुलिस को जांच के दौरान इजरायल के एंबेसडर के नाम लिखा गया पत्र मिला है। इस पत्र में क्या लिखा गया है, अभी इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह लेटर टाइप किया हुआ है और ”अपमानजनक” है। हालांकि, जांच में जुटी टीम को अभी तक विस्फोट का कोई निशान नहीं मिला है।

आपको बता दें कि मंगलवार शाम इजरायली दूतावास के पीछे पड़े खाली प्लॉट में धमाके की सूचना मिली थी। धमाके की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और विभिन्न जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। एक व्यक्ति ने पीसीआर पर कॉल करके धमाके की जानकारी दी और उसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

शाम 5:30 बजे के आसपास हुआ ब्लास्ट

यह ब्लास्ट शाम 5:30 बजे के आसपास हुआ है। जैसे ही इसकी खबर पुलिस को लगी वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। अब पुलिस जांच कर यह पता लगा रही है कि धमाका कैसे और क्यों हुआ है? धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की एक फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंची है और दूतावास और उसके आसपास के इलाके की जांच की जा रही है।

दिल्ली फायर सर्विसेज के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि घटनास्थल पर अभी तक कुछ नहीं मिला है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “यह शाम 5 बजे के आसपास हुआ और मैं अपनी ड्यूटी पर था। मैंने एक धमाके की आवाज सुनी। जब मैं बाहर आया, तो मैंने एक पेड़ के ऊपर से धुआं निकलते देखा। मैंने बस इतना ही देखा। पुलिस ने मेरा बयान ले लिया है।”

भारत में इज़राइल के डिप्टी राजदूत ओहद नकाश कयनार ने कहा, “आज शाम 5 बजे के बाद दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ। हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। हमारी सुरक्षा टीमें स्थानीय दिल्ली पुलिस के साथ पूर्ण सहयोग से काम कर रही हैं। पुलिस सुरक्षा और मामले की आगे की जांच करेगी।”

दो साल पहले भी हुआ था ब्लास्ट

इससे पहले दो साल पहले 29 जनवरी 2021 को भी इजरायली एंबेसी के पास धमाका हुआ था। बम ब्‍लास्‍ट होने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी। इस दौरान कई कारों को नुकसान हुआ था। ब्‍लास्‍ट में कई कारों के शीशे टूट गए। ये धमाका गणतंत्र दिवस के बाद हुआ था।

इजरायल और हमास के बीच अभी जंग भी चल रही है और इसमें 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस जंग में 55 हजार लोग घायल भी हो चुके हैं। हमास और इजरायल के बीच जंग 7 अक्टूबर से शुरू हुई, जब हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था।