सुनील दत्त पांडेय

रुड़की में शनिवार दोपहर डेढ़ बजे हुए बम विस्फोट में एक 13 साल के स्कूली बच्चे की मौत हो गई। विस्फोट की घटना के बाद पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

रुड़की में थाना गंगनहर के तहत पड़ने वाले कन्हैया लाल डीएवी डिग्री कालेज के मैदान में विश्व हिंदू परिषद के बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मौके पर शौर्य दिवस मनाया जा रहा था। इस जलसे में भाजपा के मुजफ्फरनगर के विधायक संगीत सोम मौजूद थे और पप्पू राणा को आना था। वे बम विस्फोट की घटना के बाद मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने पहले तो एसएसपी का घेराव किया उसके बाद गंगनहर थाने का करीब पांच घंटों तक घेराव किया और हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर देहरादून से अपर पुलिस महानिदेशक आरएस मीणा पहुंचे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

हरिद्वार की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को रुड़की में करीब डेढ़ बजे कन्हैया लाल डीएवी डिग्री कालेज के मैदान में विश्व हिंदू परिषद का शौर्य दिवस का कार्यक्रम हो रहा था। इसी बीच मैदान से 50 मीटर की दूरी पर धमाके की आवाज आई। धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सारे इलाके को सील कर दिया। मौके पर राजकीय इंटर कालेज रुड़की का कक्षा छह का छात्र गंभीर हालत में घायल पड़ा था। रुड़की के सरकारी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तुषार ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी के मुताबिक, तीन स्कूली छात्र छुट्टी के बाद एक साथ घर के लिए निकले। इनमें से तुषार आगे निकल गया और उसने कूड़े में पड़ी एक चीज उठाई जो उसके हाथ से छूटकर नीचे जा गिरी जिससे विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि रुड़की में इससे पहले भी सेना के निष्क्रिय बमों से विस्फोट होने की घटनाएं घट चुकी हैं। ऐसी सभी घटनाओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से पूरे जिले में रेड अलर्ट कर दिया गया है। और जगह-जगह पुलिस की टीमें तलाशी और छापेमारी में लगी है।

इस घटना की खास बात यह है कि यह बम विस्फोट जिस जगह हुआ वहां पर कूड़ा घर था और कूड़े के ढेर में ही यह बम पड़ा हुआ था। और पुलिस इस घटनास्थल से कुछ दूरी पर विहिप के कार्यक्रम में तैनात थी। विहिप के कार्यक्रम के लिए राजकीय इंटर कालेज में पार्किंग बनाई गई थी जिस वजह से इस कालेज की छुट्टी जल्दी कर दी गई थी।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र कीर्तिपाल ने कहा कि यह घटना आतंकवादियों और राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा की गई घटना है। इस घटना से राष्ट्र विरोधी ताकतें विहिप जैसी राष्ट्रवादी ताकतों को डराना चाहती हैं। जबकि हम ऐसी घटनाओं से डरने वाले नहीं हैं। उधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह एक मामूली घटना है। यह बम धमाका किसी साजिश का हिस्सा नहीं है। एक स्कूली छात्र को कूड़े के ढेर में कोई चीज मिली जिसे वह उठाकर खेलने लगा जिससे यह सुतली बमनुमा चीज फट गई और धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। बम विस्फोट के नमूने जांच के लिए लैब में भेज दिए। श्वान दस्ता टीम भी मौके पर तैनात किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के नेता वीरेंद्र कीर्तिपाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले को हल्के में लेकर इस मामले को नया मोड़ दे रहा है और अपनी कमियां छुपा रहा है।
पुलिस ने कहा, हादसा था धमाका

एसएसपी के मुताबिक, तीन स्कूली छात्र छुट्टी के बाद एक साथ घर के लिए निकले। इनमें से तुषार आगे निकल गया और उसने कूड़े में पड़ी एक चीज उठाई जो उसके हाथ से छूटकर नीचे जा गिरी जिससे विस्फोट हो गया। हादसे में तुषार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रुड़की में इससे पहले भी सेना के निष्क्रिय बमों से विस्फोट होने की घटनाएं घट चुकी हैं। पुलिस प्रशासन के मुताबिक यह बम धमाका किसी साजिश का हिस्सा नहीं है।