पंजाब के अमृतसर जिले के एक पुलिस स्टेशन में हुए धमाके की ज़िम्मेदारी जर्मनी में बैठे पंजाब के एक गैंगस्टर जीवन फ़ौजी ने ली है। यह धमाका अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में हुआ। धमाके से किसी के हताहत होने की खबर नही है। पुलिस के मुताबिक़ यह धमाका सुबह 3 बजे हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक पुलिस स्टेशन में हुए धमाके के पीछे कौन है कौन नहीं? इसे लेकर फ़िलहाल जांच जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आख़िर इस धमाके के पीछे की वजह क्या हो सकती है? पुलिस के लिए यह बेहद चिंता की बात है कि आख़िर ऐसे मामलों की ज़िम्मेदारी देश से बाहर बैठे गैंगस्टर क्यों ले रहे हैं? और अगर वह इसके पीछे हैं तो वह कैसे यह हमले करवा पा रहे हैं?
पुलिस ने जानकारी दी है कि पंजाब के अमृतसर में इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में मंगलवार की सुबह धमाके जैसी तेज आवाज सुनी गई। पुलिस ने बताया कि किसी तरह के नुकसान या चोट की कोई खबर नहीं है।
यह आवाज सुबह 3 बजे के आसपास सुनी गई। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुष्टि की कि स्टेशन पर मौजूद संतरी ने सुबह 3 से 3:15 बजे के बीच आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई नुकसान नहीं हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भुल्लर ने कहा, “लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने जिम्मेदारी ली है।हमने उन दावों की पुष्टि की है। इससे पहले, हमने एक मॉड्यूल से 10 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें दो भाई भी शामिल थे, जिनमें से एक नाबालिग है। एक अन्य व्यक्ति, अमन खोखर, दो या तीन अन्य लोगों के साथ, हमारे रडार पर है, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”