Kupwara Mosque Blast: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले एक मस्जिद को गिराने के दौरान ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में एक 10 साल के बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

यह हादसा उस वक्त हुए जब मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी नई मस्जिद बनाने के लिए पुराने ढांचे को गिरा रही थी।

घायलों की पहचान मुदासिर अहमद मीर (26), गुलाम अहमद तांत्रे (65) और डीए लोन (10) के रूप में हुई है।

तीनों घायलों को लंगेट के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,हालत गंभीर होने पर अहमद मीर को हंदवाड़ा के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं, विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।