असम में ट्रैक पर दौड़ती हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस में जोरदार धमाका होने की सूचना मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस धमाके में 11 लोग घायल हुए हैं। जबकि पीटीआई के मुताबिक, घायलों की संख्या 3 के आसपास है। रेलवे पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ये घटना असम के उदलगिरि जिले में शनिवार (1 दिसंबर) की रात में हुई है। ये धमाका कामाख्या से डेकरगांव जाने वाले इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच में हुआ है। जिस वक्त धमाका हुआ ट्रेन हरिसिंगा रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। हादसे का वक्त रात में करीब 7.04 बजे बताया जा रहा है। ये जानकारी नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने दी है।

पीटीआई के मुताबिक, तीन लोग घायल हैं, जिनमें से एक ही हालत बेहद गंभीर है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि ये घटनास्थल गुवाहाटी से करीब 95 किमी की दूरी पर चलती ट्रेन में हुआ है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये माना जा रहा है कि इस धमाके का कारण या तो ग्रेनेड का फटना था या फिर इस धमाके का कारण आईईडी था। असम पुलिस ने एएनआई को बताया,  इस धमाके में 11 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने मौके पर स्निफर डॉग्स, फरेंसिक टीम और ब्लास्ट विशेषज्ञों को भी बुलवाया है। मौके पर जांच शुरू कर दी गई है।”

वहीं नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी निृपेन भट्टाचार्य ने एएनआई को बताया,” चलती हुई कामाख्या डेकरगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के भीतर शाम 6.45 बजे के आसपास धमाका हुआ है। ये अभी तक पुष्टि नहीं की जा सकी है ये कोई बम से हुआ धमाका था या फिर ये कोई शॉर्ट सर्किट के कारण होने वाला धमाका था। अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। मौके पर रेलवे अधिकारी और आरपीएफ रवाना हो चुकी है। सभी घायलों को इलाज मुहैया करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है।”